Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiOur bodies of minor brother and sister discovered of their house in...

Our bodies of minor brother and sister discovered of their house in Delhi | दिल्ली में नाबालिग भाई-बहन के शव घर से मिले: मां बेहोश पड़ी थी; पिता की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक से बरामद


नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव 1-2 दिन पुराने होने का अनुमान है। - Dainik Bhaskar

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव 1-2 दिन पुराने होने का अनुमान है।

दिल्ली में पांडव नगर स्थित शशि गार्डन इलाके में शनिवार दोपहर को एक घर के अंदर दो बच्चों का शव मिला है। दोनों बच्चे भाई-बहन थे। दूसरे कमरे में उनकी मां भी अचेत मिली, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बच्चों के पिता का शव पास के रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। मृतकों की पहचान श्यामजी चौरसिया (42), कार्तिक चौरसिया (15) और आस्था उर्फ गुन्नू (9) के तौर पर हुई। घायल महिला का नाम शन्नू चौरसिया (40) है। उनकी हालत नाजुक है।

पूर्वी दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बच्चों की गला दबाकर हत्या की आशंका है।

पूर्वी दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बच्चों की गला दबाकर हत्या की आशंका है।

दो दिन से घर में लगा था ताला
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पांडव नगर थाने को शशि गार्डन निवासी श्यामजी (42) के लापता होने की सूचना मिली। उनके भाई ने बताया गया कि श्यामजी का घर शुक्रवार (19 अप्रैल) से बंद है। घर के बाहर ताला लगा था।

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। ताले को तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई। एक कमरे में 15 साल का लड़का और 9 साल की लड़की मृत मिले। वहीं, दूसरे कमरे में महिला बेहोश मिली।

शुरुआत में पुलिस को श्यामजी के फरार होने की आशंका थी। हालांकि, मामले की जांच के दौरान उन्हें सूचना मिली कि श्यामजी का शव घर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। उसके छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम को उनके घर गया था, लेकिन बाहर से ताला लगा मिला।

शनिवार की सुबह वह फिर से घर गया और देखा कि घर अभी भी बंद है। उसके भाई का फोन भी नहीं लग रहा था। दोपहर में जब घर से दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। श्यामजी मयूर विहार में चाय की दुकान चलाता था। शशि गार्डन में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था।

बच्चों के शव एक या दो दिन पुराने
पुलिस को संदेह है कि पत्नी और बच्चों पर हमला करने के बाद श्यामजी ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी। दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या करने की आशंका है। वहीं महिला के ऊपर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था।

तीनों को मरा समझकर श्यामजी घर के बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था। हालांकि, उनकी हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा। बच्चों के शव 1-2 दिन पुराने होने का अनुमान है।

ये खबरें भी पढ़ें…

दिल्ली में एक और श्रद्धा, अलमारी में रुखसार की डेडबॉडी: लिव-इन पार्टनर ने पीटा, गला घोंटा

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह एक और युवती, रुखसार की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी। दोनों ने राजापुरी एरिया में 42 लाख रुपए में नया घर लिया था। 14 फरवरी को गृहप्रवेश किया। 3 अप्रैल को रुखसार की डेडबॉडी उसी घर की अलमारी में मिली। शरीर पर चोट के 15 निशान थे। पूरी खबर पढ़ें…

कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या:पूर्व क्लासमेट ने चाकू से शरीर पर 7 वार किए

कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार (18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक (23) ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments