
मुंबई के आजाद मैदान में पुरानी पेंशन की मांग के लिए उमड़े सरकारी कर्मी
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
देश के विभिन्न हिस्सों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने के लिए सरकारी कर्मियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुधवार को मुंबई के आजाद मैदान में ‘महाराष्ट्र राज्य पुरानी पेंशन एसोसिएशन’ द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया है। 19 फरवरी को वोट फॉर ओपीएस संकल्प यात्रा मंगलवार को मुंबई पहुंची है। एसोसिशन के सोशल मीडिया प्रमुख विनायक चौबे के मुताबिक, इस प्रदर्शन में राज्य के लाखों कर्मी शिरकत कर रहे हैं। एसोसिएशन की मांग है कि राज्य के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का फायदा दिया जाए। कर्मियों को ओपीएस के अलावा दूसरी योजना मंजूर नहीं है।
विनायक चौबे के अनुसार, इस प्रदर्शन में राज्य के लाखों कर्मी शिरकत कर रहे हैं। एसोसिएशन की मांग है कि राज्य के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का फायदा दिया जाए। दिसंबर 2023 के दौरान नागपुर में पेंशन जनक्रांति महामोर्चा के तत्वाधान में लाखों कर्मचारी सड़क पर उतर आए थे। उस वक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वादा किया था कि ओपीएस लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वितेश खांडेकर ने कहा, अब बजट सत्र आ गया है।
विरोध प्रदर्शन में जुटे सरकारी कर्मियों का एक ही मकसद है कि पुरानी पेंशन लागू की जाए। पुरानी पेंशन, सरकारी कर्मियों का अधिकार है। कर्मियों को एनपीएस मंजूर नहीं है। सरकार, एनपीएस को खत्म कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करने की तैयारी कर रही है। कर्मियों को एनपीएस या जीपीएस स्वीकार नहीं है। आजाद मैदान में एकत्रित हुए सरकारी कर्मियों ने वोट फॉर ओपीएस की शपथ ली।