Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraOps: Authorities Staff Gathered In Mumbai's Azad Maidan To Demand Previous Pension...

Ops: Authorities Staff Gathered In Mumbai’s Azad Maidan To Demand Previous Pension – Amar Ujala Hindi Information Stay


OPS: government employees gathered in Mumbai's Azad Maidan to demand old pension

मुंबई के आजाद मैदान में पुरानी पेंशन की मांग के लिए उमड़े सरकारी कर्मी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


देश के विभिन्न हिस्सों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने के लिए सरकारी कर्मियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बुधवार को मुंबई के आजाद मैदान में ‘महाराष्ट्र राज्य पुरानी पेंशन एसोसिएशन’ द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया है। 19 फरवरी को वोट फॉर ओपीएस संकल्प यात्रा मंगलवार को मुंबई पहुंची है। एसोसिशन के सोशल मीडिया प्रमुख विनायक चौबे के मुताबिक, इस प्रदर्शन में राज्य के लाखों कर्मी शिरकत कर रहे हैं। एसोसिएशन की मांग है कि राज्य के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का फायदा दिया जाए। कर्मियों को ओपीएस के अलावा दूसरी योजना मंजूर नहीं है।

विनायक चौबे के अनुसार, इस प्रदर्शन में राज्य के लाखों कर्मी शिरकत कर रहे हैं। एसोसिएशन की मांग है कि राज्य के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का फायदा दिया जाए। दिसंबर 2023 के दौरान नागपुर में पेंशन जनक्रांति महामोर्चा के तत्वाधान में लाखों कर्मचारी सड़क पर उतर आए थे। उस वक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वादा किया था कि ओपीएस लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वितेश खांडेकर ने कहा, अब बजट सत्र आ गया है।

विरोध प्रदर्शन में जुटे सरकारी कर्मियों का एक ही मकसद है कि पुरानी पेंशन लागू की जाए। पुरानी पेंशन, सरकारी कर्मियों का अधिकार है। कर्मियों को एनपीएस मंजूर नहीं है। सरकार, एनपीएस को खत्म कर गारंटीड पेंशन योजना लागू करने की तैयारी कर रही है। कर्मियों को एनपीएस या जीपीएस स्वीकार नहीं है। आजाद मैदान में एकत्रित हुए सरकारी कर्मियों ने वोट फॉर ओपीएस की शपथ ली।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments