पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रदेश की राजनीति का मुख्य केंद्र माना जाता है. हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई बड़े नेताओं ने यहीं से अपनी शिक्षा ग्रहण की है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई बड़े नेताओं का संबंध हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से रहा है. विश्वविद्यालय में बहुत से युवा लाइब्रेरी में पढ़ाई के माध्यम से अपना भविष्य देखते हैं, तो वहीं बहुत से युवा राजनीति में अपना भविष्य तलाशते हैं और राजनीति के पहले चरण की शुरुआत भी विश्वविद्यालय से ही होती है.
लोकल 18 द्वारा विश्वविद्यालय के युवाओं से बातचीत की गई और इस बार लोकसभा चुनावों और 6 विधानसभा उपचुनावों में वे किन मुद्दों पर वोट करेंगे, यह जानने का प्रयास किया गया. इस दौरान युवाओं ने विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी सांझा की है.
महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा पर करेंगे वोट
लोकल 18 से बातचीत में युवाओं के एक ग्रुप ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और शिक्षा में निजीकरण जैसे विषयों को ध्यान में रख कर वोट करेंगे. उनका मानना है कि कोई भी सरकार हो, उसे इन विषयों को सकारात्मक तरीके से सुलझाना चाहिए. यह सब मूलभूत सुविधाएं हैं, जो सभी को मुहैया होना बहुत आवश्यक है. वहीं कुछ युवाओं ने अपने संसदीय क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर भी वोट डालने की बात कही.
राष्टवाद और विकास के नाम पर देंगे वोट
लोकल 18 से बातचीत में युवाओं के दूसरे ग्रुप ने कहा कि इस बार राष्ट्रवाद, विकास और पिछले 10 वर्षों में हुए विकास के कार्यों पर वोट करेंगे. दुनिया में भारत का नाम ऊंचा हुआ है और मौजूदा प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में देश का परचम लहराया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी पिछले 10 वर्षों में अथाह विकास हुआ है, जिसमे एम्स, फोरलेन आदि बनाना शामिल हैं. हम मौजूदा सरकार के किए गए विकास कार्यों को लेकर वोट करेंगे.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 12:50 IST