पंकज सिंगटा/शिमलाः शिमला में लोगों को अब भवनों के नक्शे पास करवाने के लिए नगर निगम या टाउन एंड कंट्री प्लानिंग(टीसीपी) के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. नगर निगम द्वारा लोगों को इसके लिए सुविधा प्रदान की गई है. शिमला में अब निजी आर्किटेक्ट भवनों के नक्शे पास कर पाएंगे. नगर निगम द्वारा टीसीपी के तहत रजिस्टर आर्किटेक्ट को भवनों के नक्शे पास करने की शक्तियां दी गई है. इससे जहां लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, तो वहीं नगर निगम के ऊपर से भी भार कम होगा.
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों को एक अन्य सुविधा प्रदान की गई है. निगम द्वारा टीसीपी के तहत रजिस्टर्ड निजी आर्किटेक्ट को भवनों के नक्शे पास करने की शक्तियां दी गई है. पहले नगर निगम या टीसीपी द्वारा नक्शे पास किए जाते थे. यदि कोई त्रुटि होती थी, तो लोगों को बार बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे.
500 स्क्वेयर मीटर तक के नक्शे कर पाएंगे पास
नगर निगम द्वारा इसमें कुछ सीमाएं भी तय की गई है. जैसे निजी आर्किटेक्ट केवल 500 स्क्वायर मीटर यानी 12 बिस्वे तक के प्लाट के नक्शों को ही पास कर पाएंगे. हालांकि भवन की कंप्लीशन नगर निगम द्वारा ही की जाएगी, यह प्रक्रिया सामान्य की तरह चलती रहेगी. इसके अलावा लोगों को एनओसी के लिए भी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यदि कोई व्यक्ति नक्शा बनवा रहा है, तो व्यक्ति को एक ऐफेडेबिट के माध्यम से सभी जमा किए गए टैक्स की जानकारी को सेल्फ अटेस्ट करके नगर निगम को देना होगा. इससे व्यक्ति को किसी भी प्रकार की एनओसी के लिए विभिन्न दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 15:20 IST