हिमांशु जोशी/ पिथौरागढ़: उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले को पर्यटन के नक्शे में लाने की कवायद तेजी से चल रही है. इसके लिए जिले में अनेक पर्यटक स्थल विकसित किए जा रहे हैं. इन्ही पर्यटक स्थलों में से एक है पिथौरागढ़ शहर से 7 किलोमीटर दूर बनी थरकोट झील, जहां इन दिनों बोटिंग का मजा लेने कई लोग पहुंच रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन
750 मीटर लंबी यह कृत्रिम झील इन दिनों विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां अपने परिवार के साथ लोग घूमने और बोटिंग का मजा लेने आ रहे हैं. पिथौरागढ़ में टनकपुर नेशनल हाईवे के किनारे बनी यह झील पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व प्रकाश पंत का ड्रीम प्रोजेक्ट भी रही है, जिसका उद्घाटन अक्टूबर 2023 में कुमाऊं दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार
इस झील के बनने से यहां पर्यटन तो बढ़ेगा ही, साथ ही स्थानीय लोग भी रोजगार से जुड़ जाएंगे. इस झील से शहर में पानी की सप्लाई भी की जानी है, जिससे पेयजल की समस्या भी दूर होगी. स्थानीय लोग लंबे समय से इस झील के बनने का इंतजार कर रहे थे. स्थानीय निवासी आनंद बोरा ने लोकल 18 से कहा कि झील बनने के बाद यहां स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रास्ते खुले हैं. झील में नाव चलते देखना उनके लिए एक सुखद अहसास भी है.
जल्द शुरू होंगे वाटर स्पोर्ट्स
पर्यटन विभाग थरकोट झील में अन्य वाटर स्पोर्ट्स को शुरू करने की तैयारी भी कर रहा है. अभी शुरुआत में यहां 6 नाव संचालित की जा रही हैं, जिसका लुत्फ यहां के लोग ले रहे हैं. जिले के पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में यहां नावों की संख्या बढ़ाई जाएगी और यहां के लोगों को वॉटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने में पूरी मदद विभाग द्वारा मिलेगी.
गौरतलब है कि थरकोट झील का इंतजार पिछले एक दशक से पिथौरागढ़ की जनता कर रही थी. झील बन जाने से स्थानीय लोगों को एक बेहतर रोजगार मिलने की उम्मीद है. तो वहीं, जो पर्यटक पिथौरागढ़ आ रहे हैं उन्हें भी यह झील काफी पसंद आ रही है.
.
Tags: Local18, Pithoragarh news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 15:16 IST