Wednesday, July 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsNo Virat Kohli and Rohit Sharma a disgrace रोहित शर्मा और विराट...

No Virat Kohli and Rohit Sharma a disgrace रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं होना शर्म की बात, वोक्स ने लिए प्रैक्टिस मैच में झटके 3 विकेट


Final Up to date:

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टेस्ट खेलेगी. केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ शतक जमाया. क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लेकर भारत की चिंता बढ़ाई.

शर्म की बात है कोहली और रोहित नहीं ... भारत की टीम पर टूट पड़ा अंग्रेज गेंदबाज

क्रिस वोक्स ने प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए के खिलाफ झटके तीन विकेट

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रोहित और विराट के बिना खेलेगी.
  • केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ शतक जमाया.
  • क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लेकर भारत की चिंता बढ़ाई.

नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया यहां अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली के बिना लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों ने इस दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड लायंस के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके. यह खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहा है और सीरीज से पहले भारत की चिंता बढ़ा दी है. वोक्स लीड्स के हेडिंग्ले में सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अनुभवी केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अनऔपचारिक टेस्ट में शानदार शतक जमाया. उन्होंने 168 बॉल पर 15 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 116 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से सेंचुरी जमाने वाले केएल अकेले बैटर रहे. इसके अलावा सिर्फ ध्रुव जरैल ही पचास के आंकड़े तक पहुंच पाए. इंग्लैंड लॉयल्स ने भारत की पहली पारी 348 रन पर समेट दी.

केएल राहुल ने इंग्लैंड में शानदार शतक जड़ दिया है.

वोक्स ने दिन के खेल के बाद ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, “केएल ने वास्तव में अच्छा खेला. ये शतक बहुत ही शानदार था. ऐसी पिच पर जो पूरे दिन कुछ न कुछ कर रही थी वहां ऐसी पारी खेलना तारीफ के काबिल है. ये पिच काफी ज्यादा मुश्किल है, कुछ समय के लिए यह थोड़ा शांत था लेकिन ज्यादातर दिन कुछ न कुछ हो रहा था.”

जब उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा या विराट कोहली के बिना भारतीय टीम के खिलाफ तैयारी करना कैसा लगता है. इस पर वोक्स ने कहा कि उन्हें लगता है कि टीम अभी भी मजबूत स्थिति में है क्योंकि रिप्लेसमेंट की गुणवत्ता और सेटअप में गहराई मौजूद है.

वोक्स ने कहा, “टेस्ट सीरीज में जाने से पहले मजबूत विपक्ष के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है, जिसे आप जानते हैं कि कड़ी टक्कर होगी. हमने सालों से विराट और रोहित के खिलाफ कुछ अच्छे मुकाबले किए हैं. खेल के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे वहां नहीं होंगे. लेकिन भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है. जो खिलाड़ी आएंगे मुझे यकीन है कि वे बहुत उच्च स्तर के होंगे जिन्होंने किसी न किसी तरह से खुद को साबित किया है.”

वोक्स ने तीन विकेट लेकर बजाई खतरे की घंटी

अगर वोक्स को टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जाता है, तो वह पहले दिन यशस्वी जायसवाल को आउट करने से आत्मविश्वास लेंगे. एक बड़ी इनस्विंगर ने जायसवाल को फंसाया, जिससे वह एलबीडब्ल्यू हो गए. वोक्स ने अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर के विकेट भी लिए, दोनों एलबीडब्ल्यू.

क्या जायसवाल का विकेट लेने का मचा आया इस पर वोक्स ने कहा कि वह चोट के बाद अपने प्रदर्शन से खुश थे और एक लंबा स्पेल करने के बाद खुश थे. “मुझे ईमानदारी से तीनों विकेट का मजा आया. मुझे लगा कि मैं कुछ और विकेट ले सकता था लेकिन गेंदबाजी से खुश हूं. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण था 17 ओवर फेंकना. मेरे लिए टिक किया बॉक्स.”

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

housecricket

शर्म की बात है कोहली और रोहित नहीं … भारत की टीम पर टूट पड़ा अंग्रेज गेंदबाज



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments