Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobilenitin gadkari vows to eliminate petrol diesel vehicles in India check details...

nitin gadkari vows to eliminate petrol diesel vehicles in India check details – News18 हिंदी


नई दिल्ली. भारत को हरित अर्थव्यवस्था बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा के तहत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी कम करना चाहते हैं और उन्होंने देश में चल रहे 36 करोड़ से अधिक पेट्रोल और डीजल वाहनों से पूरी तरह छुटकारा दिलाने की संकल्प लिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत के लिए पेट्रोल और डीजल कारों से पूरी तरह छुटकारा पाना संभव है, तो केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘सौ फीसदी’.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं. यह मेरा दृष्टिकोण है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ईंधन आयात पर भारत के 16 लाख करोड़ रुपये के भारी खर्च को किसानों को लाभ पहुंचाने, ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में रिडायरेक्ट किया जा सकता है.

गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई समयसीमा नहीं दी, जिसे हरित ऊर्जा के समर्थक भी बेहद कठिन मानते हैं. मंत्री ने कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी घटाकर पांच प्रतिशत और फ्लेक्स इंजन पर 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया है, जो इसपर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि देश जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देकर ईंधन आयात को समाप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें: इस इलेक्ट्रिक कार की ताबड़तोड़ डिमांड, 24 घंटे के भीतर मिले 88,898 ऑर्डर, 800 किलोमीटर की है रेंज

पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने हरित परिवहन बढ़ाने के लिए गडकरी के दृष्टिकोण का स्वागत किया, हालांकि बिजली के उत्पादन में जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को अनुमति देने के कदम को लेकर आगाह भी किया. ग्रीनपीस इंडिया के प्रचारक अविनाश चंचल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘भारत में हम अब भी इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा प्रणाली पर बहुत अधिक निर्भर हैं. इसे बदलने की जरूरत है. जलवायु संकट से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा सुनिश्चित करने की तत्काल जरूरत है.’

गडकरी ने कहा कि वह 2004 से वैकल्पिक ईंधन की वकालत कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि आने वाले पांच से सात साल में चीजें बदल जाएंगी. मंत्री ने कहा, ‘मैं आपको इस बदलाव के लिए कोई तारीख और साल नहीं बता सकता क्योंकि यह बहुत कठिन है. यह मुश्किल है, नामुमकिन नहीं.’

उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि जिस गति से इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं, आने वाला युग वैकल्पिक तथा जैव ईंधन का होगा और यह सपना सच होगा. गडकरी ने कहा कि बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी मोटर वाहन कंपनियां भी फ्लेक्स इंजन का इस्तेमाल करके मोटरसाइकिल बनाने की योजना बना रही हैं. इसी तरह की प्रौद्योगिकी से बने तिपहिया भी आने वाले हैं.

Tags: Auto, Electric Car, Nitin gadkari



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments