Friday, July 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesPunjabNiti Aayog Assembly In Delhi Cm Mann Advised Pm Modi Punjab Is...

Niti Aayog Assembly In Delhi Cm Mann Advised Pm Modi Punjab Is Not In Place To Give Further Water To Anybody – Amar Ujala Hindi Information Reside – दिल्ली में नीति आयोग की बैठक:pm मोदी से बोले सीएम मान


दिल्ली में हुई नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य से जुड़े अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बीबीएमबी और पानी के मुद्दे को उठाते हुए स्पष्ट किया कि पंजाब किसी भी अन्य राज्य को अतिरिक्त पानी देने की स्थिति में नहीं है। राज्य के 153 में से 115 ब्लॉक डार्क जोन में है। इनमें भूजल का 76.10 प्रतिशत तक दोहन हो चुका है।

Trending Movies

सीएम ने बीबीएमबी के फैसलों पर भी विरोध जताया। सतलुज-युमना लिंक (एसवाईएल) के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि इसे यमुना-सतलुज लिंक (वाईएसएल) कर देना चाहिए। 12 मार्च 1954 को यमुना-सतलुज लिंक प्रोजेक्ट को लेकर पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच समझौता हस्ताक्षर हुआ था, इस समझौते के तहत पंजाब को यमुना से दो-तिहाई पानी दिया जाना चाहिए।

वहीं, सीएम ने सरहदी इलाके में रहने वाले किसानों के मुआवजे को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की भी मांग रखी। बॉर्डर विंग होम गार्ड के जवानों को दिया जाना वाला अलाउंस 65 रुपये से बढ़ाकर 655 रुपये करने और बॉर्डर एरिया में नशा और हथियार तस्करी को रोकने और सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस के तौर पर पंजाब पुलिस को मजबूत करने के लिए 2,829 करोड़ रुपये की स्पेशल ग्रांट की मांग की।

चंडीगढ़ में बढ़ रहा एजीएमयूटी और दानिक्स कैडर का दबदबा

सीएम मान ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन में पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों की तैनाती को लेकर 60-40 के रेशो तय की गई थी। बीते कुल सालों में चंडीगढ़ प्रशासन में एजीएमयूटी और दानिक्स कैडर के अफसरों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। जिन पदों पर पहले पंजाब के अफसरों की तैनाती होती थी, उन पर अब हरियाणा, एजीएमयूटी और दानिक्स कैडर के अफसर तैनात किए जा रहे हैं। चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है, ऐसे में नियमों के तहत चंडीगढ़ प्रशासन में 60-40 की रेशो का पालन होना चाहिए।

पीएम के समक्ष सीएम मान ने रखी यह अहम मांगें

सीएम मान ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियाें के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की बकाया राशि जारी करने की मांग की। जोकि 2017-18, 2018-19 और 2019-20 का लंबित पड़ा है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 31.94 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति वर्ग का है, जोकि पूरे देश में राज्य में सर्वाधिक है। इसके अलावा सीएम मान ने केंद्र से 938.26 करोड़ रुपये का बैकलॉग राशि देने की मांग की।

इकोनॉमिक कॉरिडोर से होगा विकास

सीएम ने पंजाब के विकास के लिए प्रमुख तौर पर एसईजेड या इकोनोमिक कॉरिडोर की मांग का जो प्रस्ताख रखा, उसमें दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के साथ इकोनॉमिक कॉरिडोर डेवलप करने को कहा। इस कॉरिडोर में लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, गुरदासपुर, पटियाला, संगरूर और मलेरकोटला को शामिल करने का प्रस्ताख रखा है। सीएम ने कहा यह इकोनॉमिक कॉरिडोर राष्ट्र की तरक्की में अहम योगदान देगा। इस कॉरिडोर में लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, गुरदासपुर, पटियाला, संगरूर और मलेरकोटला को शामिल करने का प्रस्ताख रखा है। सीएम ने कहा यह इकोनोमिक कॉरिडोर राष्ट्र की तरक्की में अहम योगदान देगा।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments