- Hindi Information
- Tech auto
- Nissan Magnite Facelift Launched At Rs 5.99 Lakh, Nissan Magnite Facelift Value 2024; Mileage, Variants Options Particulars
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

निसान मोटर इंडिया ने आज (4 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इसके अलावा अब SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे 40+ फीचर मिलेंगे।
कंपनी ने कार को 6 वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ शामिल है। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 11.50 लाख रुपए तक जाती है। कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। आप इसे 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।
सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में 2024 निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO से है। इसके अलावा कार टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को भी टक्कर देती है।





