
Newborn hidden
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर के नर्सिंग होम में प्रसव छिपाने और नवजात को गायब करने से नाराज परिजनों के हंगामे के बाद संचालक ने नवजात का शव आइस बॉक्स में भरकर परिजनों को भेजा। मॉर्च्युरी में मौजूद परिजनों ने दोबारा हंगामा किया तो पुलिस ने शव लेकर आए दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
सीएमओ ने लापरवाही बरतने पर नर्सिंग होम को सील किया है। संचालक की तलाश की जा रही है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतरिया चक अबदुल्लापुर निवासी पितांबर की पत्नी उर्मिला (26) प्रसव पीड़ा होने पर 15 अप्रैल को नउवाबाग स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी।
उसका 16 अप्रैल को ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी देखकर डॉक्टर ने प्रसव की बात छिपाकर कानपुर रेफर किया था। कानपुर में डॉक्टर ने परिवार को महिला के प्रसव की बात बताई। वहीं इलाज दौरान बृहस्पतिवार की शाम महिला की मौत हो गई।
परिजन शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां बच्चे का पता न लगने पर हंगामा किया। नर्सिंग होम बंद कर संचालक भाग निकला था। प्रसूता के पति ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में शुक्रवार को प्रसूता के शव के पंचनामे की कार्रवाई चल रही थी।