Final Up to date:
New Zealand T20I Squad For Tri Sequence : जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व कप्तान केन विलियमसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे जबकि डेवोन कॉनवे को चय…और पढ़ें

जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के टीम का ऐलान
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (26 जून) को टी20 ट्राई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. यह सीरीज जिम्बाब्वे में 14 जुलाई से शुरू होगी जिसमें न्यूजीलैंड, मेजबान जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल होंगी. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ब्लैक कैप्स की कप्तानी करेंगे. टीम में उनके मुंबई इंडियंस के साथी बेवन जैकब्स, एमआई न्यूयॉर्क के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल, रचिन रविंद्र और फिन एलेन भी शामिल हैं.
दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस बार भी टीम में नहीं हैं. विलियमसन ने आखिरी बार 17 जून 2024 को तरौबा में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 मैच खेला था. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है. टीम के कोच ने विदेशी लीग में खेल रहे स्टार खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी है. डेवॉन कॉन्वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं और मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं. ब्लैक कैप्स द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “केन विलियमसन ने चयनकर्ताओं को बताया कि वो सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.”