पीलीभीत : हर कोई शांति और प्रकृति के बीच नए साल की शुरुआत करना चाहता है. UP का पीलीभीत टाइगर रिज़र्व इसके लिए सबसे मुफीद माना जाता है क्योंकि यहां स्थित चूका बीच और सप्त सरोवर पर सैलानियों के ठहरने के लिए हट्स बनी हुई हैं. वहीं पर्यटक यहां अपने निजी वाहन से ही पहुंच सकते हैं. इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र चल रहा है. पीलीभीत में टाइगर रिजर्व, चूका बीच, सप्त सरोवर का दीदार कर सकते हैं.
हालांकि चूका बीच की बात की जाए तो यह कई महीनों तक एडवांस में ही बुक रहता है. कई बार यहां ठहरने की इच्छा रखने वाले सैलानियों को निराश होकर ही लौटना पड़ता है. लेकिन अब जंगल के बीचो बीच कैंपिंग का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए एक राहत भरी खबर है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आने वाले सैलानी टाइगर रिजर्व की बाराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर में भी ठहर सकते हैं. वहीं यहां अपने नए साल की शुरुआत करना अपने आप में बेहद अनूठा अनुभव साबित होगा.
PTR की बराही रेंज में है सप्त सरोवर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल को 5 रेंज में बांटा गया है. इन 5 रेंज में पर्यटन के लिहाज से महोफ व बाराही रेंज सबसे प्रमुख हैं. इन दोनों रेंज में ही शारदा सागर डैम, चूका बीच और सप्त सरोवर जैसे तमाम पर्यटन स्थल स्थित हैं. वन्यजीवों का दीदार कराने के लिए भी इन दोनों रेंजों में ही सफारी रूट निर्धारित है. टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इन दोनों रेंजों में पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है.
कैसे पहुंचे सप्त सरोवर?
अगर सप्त सरोवर की बात करें तो यह PTR के सफारी रूट पर स्थित सबसे खूबसूरत स्पॉट में से एक है. इसका निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था. पर्यटकों में इसकी दीवानगी को देखते सप्त सरोवर को विकसित और संरक्षित करने की कवायद शुरू की गई थी. बीते साल यहां हट्स का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो कि अब पूरा हो चुका है. वन विभाग की ओर से इन हट्स को रोजगार की दृष्टि से गांव की समिति को सौंप दिया गया है. पर्यटक यहां पहुंचने के लिए बाईफर्केशन प्वाइंट से शारदा सागर डैम मार्ग पर खारजा नहर के पुल पर स्थित एंट्री गेट से अपने निजी वाहन से ही प्रवेश कर सकते हैं. इस टूरिस्ट स्पॉट की सैर के लिए सैलानियों को महज 10 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.
ऐसे करें बुकिंग
पीलीभीत टाइगर रिजर्व स्थित सप्त सरोवर में सैलानियों के ठहरने के लिए 4 हट्स बनाई गई हैं. इन हट्स की बुकिंग प्रक्रिया ऑफलाइन है. 2 कॉटेज का शुल्क 1800/- रुपए प्रति दो व्यक्ति तो वहीं अन्य 2 का 2200/- रुपए निर्धारित किया गया है.
Tags: Life18, Local18, Pilibhit information, Journey 18, Uttar Pradesh Information Hindi
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 19:55 IST