पंकज सिंगटा/शिमला.गर्मियों की दस्तक के साथ ही शिमला में पानी का संकट भी शुरू हो गया है. गर्मियों के दौरान यह समस्या अमूमन हर साल शिमला में देखने को मिलती है. इसका एक बहुत बड़ा कारण पानी की पाइपों में लीकेज का होना भी है. पाइपों में लीकेज होने से जगह जगह पानी बर्बाद होता है. शहर के लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा पेयजल कंपनी के माध्यम से संजौली तक नयी पाइपों को बिछाया जाना है.
इसमें करीब 2 महीनों का समय लग सकता है. इसके अलावा शहर की पुरानी पाइपों को भी आने वाले दिनों में बदला जाएगा. निगम को शिकायतें मिल रही थी कि कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई सुचारु नहीं है, जिसके बाद निगम ने यह फैसला लिया है. कई क्षेत्रों में पाइपों की लीकेज के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है.शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के एजीएम पीपी शर्मा ने बताया कि पुरानी पानी की पाइपों को बदल कर संजौली तक नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है.प्रोजेक्ट के तहत जून तक यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद संजौली जोन को रोजाना पानी की सुचारु सप्लाई दी जाएगी.
रोजाना आती है 48 एमएलडी की सप्लाई
शिमला शहर को रोज़ाना 48 एमएलडी की सप्लाई मिलती है. इस तय शेड्यूल के मुताबिक शहर में सुबह और शाम दो शिफ्टों में पानी की सप्लाई दी जाती है. पुरानी पाइपों में लीकेज के कारण शहरवासियों को पानी की सुचारु सप्लाई नहीं मिल रही थी. नई पाइपों के लगने से शहर के लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. नगर निगम के आदेशों के बाद पेयजल कंपनी ने पुरानी पाइपों को बदलने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा पेयजल कंपनी द्वारा क्रैगनैनो, मशोबरा, गुम्मा परियोजना के तहत न्यू गुम्मा और नोटी खड्ड में बने टैंकों को भी साफ किया गया है.
लोग दे चुके है धरने की चेतावनी
शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी की सुचारु सप्लाई न होने के कारण लोग निगम के दफ्तर के बहार धरना देने कि चेतावनी भी दे चुके है. इसके अलावा निगम की मासिक बैठक में भी इसे लेकर कई बार हंगामा हो चूका है. नई पाइपों के बिछाने से शहर में पानी की सप्लाई का हल निकल पाएगा. शहर के नवबहार चौक, टॉलैंड और अन्नाडेल में पेयजल लाइनों को ठीक किया जा चूका है. इसके अलावा लक्कड़ बाजार सहित आरकेएमवी कॉलेज के समीप भी पाइपों को बदलने और ठीक करने का कार्य जारी है.
Tags: Himachal pradesh information, Hindi information, Newest hindi information, Local18, Shimla Information
FIRST PUBLISHED : Might 4, 2024, 16:48 IST