Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsnavjot singh siddhu on hardik pandya as mi captain | हार्दिक को...

navjot singh siddhu on hardik pandya as mi captain | हार्दिक को इंडिया का कप्तान मानकर MI ने कमान सौंपी: सिद्धू बोले- BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के नाम की घोषणा देरी से की


3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
हार्दिक की कप्तानी में MI को अपने तीनों शुरुआती मैचों में हार मिली। - Dainik Bhaskar

हार्दिक की कप्तानी में MI को अपने तीनों शुरुआती मैचों में हार मिली।

मुंबई की तीसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है। पंड्या के MI कप्तान बनाए जाने के कई अलग-अलग कारण बताए जा रहे है। इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, हार्दिक पंड्या को भारत का टी-20 कप्तान मानकर MI की कमान सौंपी गई है।

सिद्धू आगे बोले, हार्दिक पंड्या को लेकर फैंस इसलिए रिएक्ट कर रहे हैं, क्योंकि भारत का कप्तान फैंचाइजी का कप्तान नहीं है। फरवरी से पहले हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम को लीड कर रहे थे। इसी वजह से MI ने पंड्या को कप्तान चुना। हालांकि, फरवरी में BCCI ने रोहित को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान घोषित कर दिया, लेकिन फिर वे फ्रेंचाइजी के कप्तान नहीं है।

रोहित ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया
सिद्धू बोले, रोहित ने बिना बुमराह और कूट्जी के पिछले सीजन मुंबई को प्लेऑफ में भी पहुंचाया। वहीं, हार्दिक से टीम को उम्मीदें है। हार्दिक पिछले 2 सालों में गुजरात को लगातार फाइनल में लेकर गए है। इसलिए उनसे उम्मीदें बढ़ चुकी है। हार्दिक के लिए टाइमिंग सही नहीं है।

हार्दिक की कप्तानी में MI सीजन के तीनों मैच हारी। टीम को एक होम मैच और दो अवे मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक की कप्तानी में MI सीजन के तीनों मैच हारी। टीम को एक होम मैच और दो अवे मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक ने कप्तानी करते हुए कुछ बहुत गलत निर्णय लिए – ब्रॉड
स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में बातचीत के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, हार्दिक ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए कुछ काफी खराब फैसले लिए हैं। वे बुमराह का सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे हैं। बुमराह को शुरुआत करनी चाहिए। जब आपके पास बुमराह जैसे बॉलर हो तो उनसे ही पहला ओवर करवाना चाहिए।

स्टार्क को अपनी स्ट्रैंथ पर काम करना होगा – ब्रॉड
KKR के खिलाड़ी और IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को 2 मैचों के बाद एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, फेंके गए 8 ओवर में वे 100 रन लुटा चुके है। इसपर ब्रॉड बोले- जब भी आपको अच्छी कीमत पर खरीदा जाता है, तो आप टूर्नामेंट पर अपना अधिकार जमाना चाहते हैं, लेकिन आखिरकार KKR को दो में से दो जीत मिलीं। मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे जीत रहे हैं।

ब्रॉड आगे बोले, अगर मैं KKR का बॉलिंग कोच होता, तो मैं कहता, मिच, कीमत भूल जाओ, मुझे अपनी तीन सबसे बड़ी स्ट्रैथ​​​​​ लिखो और फिर उन पर कायम रहो। आप जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहें। गेंदबाजी के लिए IPL दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments