
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीडवाना जिले में मकराना शहर के बोरावड रोड स्थित मार्बल खनन क्षेत्र की चक डूंगरी रेंज की एक खदान में खनन कार्य के दौरान पत्थर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चक डूंगरी रेंज में स्थित वीर सिंह सोलंकी वगैरा की मार्बल खदान है, जिसमें हमेशा की तरह बुधवार को भी मजदूर खनन कार्य कर रहे थे।
बता दें कि खनन कार्य के दौरान खदान के ऊपर से मार्बल के पापड़े अंदर अचानक गिर गए, जिसकी वजह से खदान के अंदर कार्य कर रहे मजदूर अन्नाराम पुत्र भैरूराम जाट उम्र 64 वर्ष निवासी बेसरोली मार्बल के पापड़ों के नीचे दब गया, जिसके बाद साथी मजदूरों द्वारा उसे बाहर निकाला गया और उसे मकराना के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में पहुंचा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मृतक मजदूर के शव को राजकीय उप जिला चिकित्सालय में स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उधर, मकराना पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा मय पुलिस जाब्ता चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा, गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।