
एक्सपायरी पैकेट दिखाते ग्रामीण।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीडवाना के ग्राम अमरपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक्सपायरी दूध पीने से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। स्कूल पहुंचे परिजनों ने इसके बाद हंगामा कर दिया। स्कूल पहुंचे परिजनों ने वहां दूध के पैकेट देखे तो उनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही डीडवाना सीबीईओ अर्जुन राम डूकिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की सक्षम स्तर पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार अमरपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे-मील में बच्चों की एक्सपायरी दूध पीने से तबीयत बिगड़ गई। परिजन स्कूल पहुंचे तो देखा कि मिड-डे मील में एक्सपायरी डेट का दूध दिया जा रहा था। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से इस स्कूल में बच्चों को पेट से संबंधित कई तरह की शिकायत मिल रही थी। कई बच्चों के उल्टियां भी हो रही थीं। जैसे ही आज परिजन स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चों को एक्सपायरी डेट का दूध दिया जा रहा था। ग्रामीणों ने दूध की थैलियों पर पैकिंग की तारीख चेक की तो वो चौंक गए, क्योंकि दूध की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद बच्चों को ये दूध पिलाया जा रहा था। हंगामा देख ग्रामीण में मौके पर पहुंच गए।
प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल स्टाफ बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगा है। परिजनों ने स्कूल स्टाफ बदलने और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की।