
झड़प के दौरान लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नागौर के कुचेरा में फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी से निष्कासित नेता तेजपाल मिर्धा और आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा और उनके समर्थक पहुंच गए। आरएलपी के कार्यकताओं ने तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट कर दी। हमले में तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट भी लग गई। सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत करवा दिया।
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि कुचेरा में आरएलपी और BJP पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच फर्जी मतदान को लेकर कुछ कहासुनी हुई। इतने में कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और उसके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजपाल मिर्धा के बीच मारपीट हो गई।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
लोकसभा क्षेत्र नागौर के कुचेरा नगर पालिका में दो दलों की भिड़ंत की खबरें प्रसारित होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी खींवसर से तथ्यात्मक जानकारी ली।
एआरओ खींवसर ने बताया कि एरिया मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर और वृताधिकारी मुंडवा मौक पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुचेरा नगरपालिका में स्थित 14 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है, दो गुटों की आपसी झड़प बाजार में हुई, जिसे पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।