इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आईडीसीए के तत्वावधान में एमवायसीसी द्वारा आयोजित स्व. सरदार सुच्चा सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत एमवायसीसी एवं श्रीराम स्पोर्ट्स के बीच दुधिया रोशनी खेला गया। सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि इसमें एमवायसीसी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। अर्नव शारदा ने 48 रन एवं हर्षवर्धन ने नाबाद 42 रन बनाए। कृष्णा, वेदांत व राहुल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में श्रीराम स्पोर्ट्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बनाए और यह मैच 42 रनों से हार गई। रितेश गुडगे ने 34 रन बनाए। मिहिर हिरवानी ने 4 विकेट एवं हर्षवर्धन व प्रखर ने 2-2 विकेट लिए।
एनसीए की जीत