Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsMumbai Police Arrests Salman Khan Fan For Prank Booking In Gangster Lawrence...

Mumbai Police Arrests Salman Khan Fan For Prank Booking In Gangster Lawrence Bishnoi Name Know Full Details – Entertainment News: Amar Ujala


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता के घर पर गोलीबारी मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अब मुंबई की बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के फैन को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मजाक करना सुपरस्टार के फैन को भारी पड़ गया है। दरअसल, फैन ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से बिश्नोई के नाम पर कैब बुक की थी, जिसके बाद उसे गिर्फतार कर लिया गया है। 




मुंबई की बांद्रा पुलिस ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर प्रैंक बुकिंग करने के आरोप में सुपरस्टार के एक फैन को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी राज तिलक रोशन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, ‘उस व्यक्ति ने गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक पिकअप के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक कैब बुक की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’ 

Samantha Davis Passed Away: नहीं रही बौनों की दुनिया की ये परी, ‘विलो’ के सेट पर मोहब्बत, फिर वारिवक से शादी


गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रोहित त्यागी बताया गया है। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। डीसीपी रोशन ने मामले में कहा, ‘जब कैब ड्राइवर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा और पिकअप के बारे में पूछताछ की, जिसके बाद बांद्रा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।’


रविवार, 14 अप्रैल की घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर दोनों आरोपी विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया था।





Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments