Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsMS Dhoni | IPL-2024 GT Vs CSK match report evaluation; Shubman Gill...

MS Dhoni | IPL-2024 GT Vs CSK match report evaluation; Shubman Gill | Ruturaj Gaikwad | Ravindra Jadeja | Rashid Khan | गुजरात की प्लेऑफ उम्मीदें कायम: चेन्नई को 35 रन से हराया; सुदर्शन-शुभमन की सेंचुरी, गिल ने IPL का 100वां शतक लगाया


अहमदाबाद5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 55 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 55 बॉल पर 104 रन की पारी खेली।

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इसी के साथ टाइटंस ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत से टीम 10 अंक के साथ 8वें नंबर पर है, वहीं, चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं।

चेन्नई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 55 बॉल पर 104 रन बनाए।

प्लेयर्स परफॉमेंस : गिल-सुदर्शन के शतक; मोहित शर्मा को 3 विकेट
GT के कप्तान शुभमन गिल (104 रन) ने IPL इतिहास का 100वां शतक जमाया। गिल के बाद साई सुदर्शन (103 रन) ने भी करियर की पहली सेंचुरी पूरी की। दोनों ने 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए।

CSK से डेरिल मिचेल ने 63 रन, मोईन अली ने 56 रन, एमएस धोनी ने 26 और शिवम दुबे 21 रन बनाए। मोहित शर्मा ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

GT के मैच विनर्स

CSK के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

चेन्नई की हार के कारण

  • टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए होमग्राउंड में 231 रन का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन ने 103 रन की पारियां खेलीं।
  • गिल-सुदर्शन को आउट नहीं कर सके चेन्नई के गेंदबाज गुजरात के ओपनर्स को आउट नहीं कर सके। पावरप्ले में गुजरात ने 58/0 रन बना लिए थे। चेन्नई को पहली सफलता 18वें ओवर में मिली। तब तक गुजरात 200 रन का आंकड़ा पार कर चुका था।
  • रन चेज में खराब शुरुआत, 10 पर तीन विकेट गंवाए 231 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। एक समय टीम का स्कोर 10/3 रहा।
  • टॉप ऑर्डर फेल रहा, टॉप-3 ने 2 रन बनाए जवाबी पारी में चेन्नई का टॉप ऑर्डर फेल रहे। अजिंक्य रहाणे 1, रचिन रवींद्र 1 और ऋतुराज गायकवाड शून्य पर आउट हो गए।
  • मोहित-राशिद की गेंदबाजी मोहित शर्मा और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने मिलकर 5 विकेट चटकाए। मोहित ने 3 विकेट और राशिद खान ने 2 झटके।

यहां से मैच रिपोर्ट…

गुजरात की शानदार शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 58/0
कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 58 रन बना लिए थे।

गिल-सुदर्शन की ओपनिंग साझेदारी
गिल और साई सुदर्शन ने 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह गुजरात की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही। दोनों ने सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की।

रन चेज : चेन्नई की खराब शुरुआत
232 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही। टीम पावरप्ले में 3 विकेट पर 43 रन बना सकी।

डेरिल-मोइन ने संभाला, शतकीय साझेदारी
10 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिचेल और मोइन अली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर : अजिंक्य रहाणे।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।
इम्पैक्ट प्लेयर : संदीप वॉरियर।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments