Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsMS Dhoni | IPL-2024 DC VS CSK match report analysis; Rishabh Pant...

MS Dhoni | IPL-2024 DC VS CSK match report analysis; Rishabh Pant | Khaleel Ahmed | दिल्ली ने जीता सीजन का पहला मैच: ​​​​​​​वॉर्नर की 62वीं IPL फिफ्टी, पंत की कमबैक हाफ सेंचुरी; धोनी ने मारे 3 छक्के


विशाखपट्‌टनम5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने मौजूदा सीजन के 13वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 रन से हराया।

विशाखापट्टनम में रविवार शाम दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। 192 रन के टारगेट के सामने चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। खलील अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

मैच के बाद मैदान से बाहर जाते एमएस धोनी और ऋषभ पंत।

मैच के बाद मैदान से बाहर जाते एमएस धोनी और ऋषभ पंत।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: पंत की फिफ्टी, धोनी के 16 बॉल पर नाबाद 37 रन
दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। डेविड वॉर्नर (52 रन) ने IPL करियर की 62वीं फिफ्टी जमाई। पृथ्वी शॉ ने 27 बॉल पर 43 रन बनाए। CSK से मथीश पथिराना को 3 विकेट मिले।

अजिंक्य रहाणे ने 30 बॉल पर 45 रन बनाए, जबकि एमएस धोनी ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए। मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। वहीं 2 सफलताएं खलील अहमद को भी मिलीं।

CSK की हार के कारण

  • पावरप्ले में विकेट नहीं मिला CSK के गेंदबाज पावरप्ले में दिल्ली के ओपनर्स को आउट नहीं कर सके। ऐसे में पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने 58 बॉल पर 93 रन की ओपनिंग साझेदारी कर डाली।
  • डेथ ओवर्स में पंत की पारी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। एक समय वे 23 बॉल पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन बाद में अपनी आखिरी 9 बॉल में 28 रन बनाए। पंत की पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी की बदौलत दिल्ली का स्कारे 191 रन तक पहुंच सका।
  • ओपनर्स फेल रहे, मिचेल-दुबे की स्लो बैटिंग 192 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई के ओपनर्स फ्लॉप रहे। ऋतुराज गायकवाड 1 और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर्स के आउट होने के बाद डेरिल मिचेल (26 बॉल पर 34 रन) और शिवम दुबे (17 बॉल पर 18 रन) ने स्लो बैटिंग की। आखिर में जडेजा ने 17 बॉल पर 21 रन बनाए।
  • मुकेश कुमार का ओवर दिल्ली की ओर से 14वां ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने अजिंक्य रहाणे और समीर रिजवी के विकेट लिए। यहां उन्होंने अजिंक्य को आउट करके उनकी डेरिल मिचेल के साथ 68 रन की साझेदारी तोड़ी। फिर समीर को शून्य पर पवेलियन भेजकर चेन्नई को दबाव में ला दिया।

यहां से मैच रिपोर्ट…

वॉर्नर-शॉ की फिफ्टी पार्टनरशिप, अक्षर-पंत ने 44 रन जोड़े
दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने 58 बॉल पर 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की। आखिर में पंत ने अक्षर के साथ 23 बॉल पर 44 रन की पार्टनरशिप करके 191 रन का स्कोर बनाने में मदद की।

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

रहाणे-मिचेल ने चेन्नई को संभाला, धोनी-जडेजा ने हार का अंतर कम किया
192 रन का टारगेट चेज करने उतरी चेन्नई ने 7 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रहाणे और डेरिल मिचेल ने 45 बॉल पर 68 रन की पार्टनरशिप करके चेन्नई की बिखरती पारी को संभाला।
आखिर में धोनी और जडेजा ने 23 बॉल पर नाबाद 51 रन जोड़कर टीम की हार का अंतर कम किया।

प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, मथीश पथिराना, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments