Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsMp Winter Session Reside Updates Congress To Nook Authorities On A number...

Mp Winter Session Reside Updates Congress To Nook Authorities On A number of Points Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Reside


10:37 AM, 16-Dec-2024

पूर्व कृषि मंत्री ने सरकार को घेरा

विधानसभा घेराव से पहले पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों, युवाओं, दलितों, महिलाओं को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा,अगर मिल रहा है तो नकली मिल रहा है।

10:29 AM, 16-Dec-2024

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नाकाबंदी

10:20 AM, 16-Dec-2024

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ट्वीट

10:04 AM, 16-Dec-2024

कांग्रेस के नेता पैदल मार्च कर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे

विधानसभा के शीतलाकलन सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था, महिला अपराध, खाद, रोजगार, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने, गेहू का समर्थन मूल्य बए़ाने और कर्ज पर श्वेत पत्र लाने को लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने जा रही है। यह प्रदर्शन जवाहर चौक स्मार्ट सिटी रोड जवाहर चौक के पास होगा। यहां से कांग्रेस के नेता पैदल मार्च कर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे। वहीं, इन मुद्ददों पर ही कांग्रेस सरकार को सदन में घेरेंगे। इसके अलावा निर्मला सप्रे और आष्टा में कारोबारी मनोज परमार को ईडी के परेशान करने से आत्महत्या करने के मुद्दे पर भी भाजपा की सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास विपक्ष का होगा। वहीं, सरकार को उसके ही विधायक भी घरेंगे। विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी सरकार परिवहन, गृह, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिक समेत कई विभागों को प्रश्न लगाए है। इसमें सरकार की की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए है। वहीं, सरकार की तरफ से भी कांग्रेस और विधायकों के हर सवाल के जवाब देने की तैयारी की है। साथ ही विपक्ष के किसी मुद्दे पर हंगामा करने पर उसका जवाब देंगे। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम 7 बजे श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में आहूत की गयी है। बैठक में प्रदेश के सभी विधायकगण उपस्थित रहेंगे। 

10:00 AM, 16-Dec-2024

MP Winter Session Reside: आज कांग्रेस विधायकों का हल्ला बोल, रोकने के लिए पुलिस का पहरा; पटवारी ने लगाए आरोप

मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार होने के आसार बन रहे है। कांग्रेस पहले ही दिन विधानसभा का घेराव कर सड़क पर अपनी ताकत दिखाएगी। वहीं, सदन के अंदर भी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल ने रणनीति बनाई है। वहीं, विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी भाजपा विधायक दल की सोमवार शाम को बैठक बुलाई है। 





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments