
छात्राएं
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक यूजी और पीजी में करीब 1.09 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। वहीं, 98,477 स्टूडेंट्स ने चॉइस लॉक की है। हालांकि, वेरीफिकेशन की गति बहुत धीमी है। अब तक करीब 77,886 स्टूडेंट्स के ही डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो पाए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग में इस वर्ष यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए दो काउंसलिंग और एक सीएलसी राउंड रखा है। पहले दो चरण ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। तीसरे चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग 21 जून से शुरू होगी। पंजीयन के बाद कॉलेजों में मेरिट के आधार पर सूची लगाई जाएगी। विभाग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक मई से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 मई है। वहीं, पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन दो मई से शुरू हुए हैं, जो 21 मई तक होंगे।
अभी तक यूजी में प्रवेश की स्थिति
-
कुल सीटें- 8.09 लाख
-
रजिस्ट्रेशन- 93039
-
चॉइस फिलिंग- 83,352
-
वेरीफिकेशन- 67,151
अभी तक पीजी में प्रवेश की स्थिति
-
कुल सीटें- 2.08 लाख
-
रजिस्ट्रेशन- 19,532
-
चॉइस फिलिंग- 15,234
-
वेरीफिकेशन- 10,735
बीएड कॉलेज में विद्यार्थी दिखा रहे रुचि
इधर, उच्च शिक्षा विभाग के साथ बीएड कॉलेज में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है। बीएड कॉलेज में ज्यादा छात्र रुचि दिखा रहे हैं। एनसीटीई के नौ कोर्स में एडमिशन के लिए ई प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है। अभी तक 90 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया है। इसमें 87 हजार ने चॉइस फिलिंग की है, जबकि 81 हजार विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग और वेरीफिकेशन बीएड कोर्स में हुए हैं।