Tuesday, July 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshMp Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live 1st Charan Chunav On...

Mp Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live 1st Charan Chunav On 6 Seats News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


11:08 AM, 19-Apr-2024

ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

बालाघाट संसदीय क्षेत्र से भी मतदान का बहिष्कार करने की खबर सामने आई है। चंगेरा पंचायत में सिर्फ तीन ग्रामीणों ने वोट डाले हैं, इसके बाद ट्रांसफार्मर नहीं लगने के विरोध में ग्रामीणों ने वोटिंग करने से इनकार कर दिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।  

11:01 AM, 19-Apr-2024

मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें

जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम महगवां (परियट) स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई हैं। यहां मतदाता घरों से बाहर निकलकर अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं। 

10:38 AM, 19-Apr-2024

मतदान का बहिष्कार 

शहडोल जिले में कई जगह चुनाव के बहिष्कार करने की खबर आ रही है। जिले बुढ़ार जनपद के गोडिन गांव में लोगों ने मतदान किया। वे चौडार नाले पर पुल नहीं बनने से नाराज हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत खाम्हीडोल में 77 लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वे इलाके में रोड नहीं होने से नाराज हैं। उनका कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। इसके अलावा रामपुर और पड़रिया के लोगों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है। एसईसीएल ने ग्रामीणों को मुआवजा के साथ-साथ नौकरी नहीं दी। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं। इसी के चलते ग्रामीणों ने यहां अब तक वोट नहीं डाले हैं। दोनों गांव में 6 हजार के करीब मतदाता हैं।

10:20 AM, 19-Apr-2024

100 फीसदी मतदान

बालाघाट जिले में अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100 फीसदी वोटिंग हो गई। बालाघाट एसपी के अनुसार सुबह 9:00 तक सभी वोट पड़ गए। 

 

10:14 AM, 19-Apr-2024

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

मंडला लोकसभा अंतर्गत आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बेहतर सरकार चुनने में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

10:11 AM, 19-Apr-2024

नकुलनाथ ने तस्वीरें की पोस्ट

छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने परिवार संग वोट किया। इसकी  तस्वीरें उन्हेंने एक्स कर साझा की। 

 

09:45 AM, 19-Apr-2024

सुबह नौ बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े। 

इस सीट पर इतना मतदान 

  • बालाघाट: 14.39  फीसदी 
  • छिंदवाड़ा: 15.50 फीसदी
  • जबलपुर: 13.50 फीसदी
  • मंडला: 16.30 फीसदी
  • शहडोल: 13.07 फीसदी
  • सीधी: 11.93 फीसदी

09:23 AM, 19-Apr-2024

बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी ने मतदान किया 

09:11 AM, 19-Apr-2024

कांग्रेस के पंजे वाली थैली मिली

छिंदवाड़ा में एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के हाथ के पंजे के निशान वाली थैली मिली। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जांच के बाद जब्त कर लिया। यह थैली यहां कहां से आई इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

08:47 AM, 19-Apr-2024

प्रथम चरण की छह सीटें पर प्रत्याशी

संसदीय क्षेत्रकुल अभ्यर्थी 
सीधी17
शहडोल10
जबलपुर19
मंडला14
बालाघाट13
छिंदवाड़ा15

मतदान वाली छह सीटों पर किसकी क्या तैयारी, एक क्लिक पर पढ़ें





Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments