11:53 AM, 11-Apr-2024
तीसरे चरण के लिए कल से नामांकन
तीसरे चरण में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ समेत आठ सीटों पर मतदान होगा। इस सीटों पर भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के प्रत्याशी शुक्रवार 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। सात मई को मतदान होगा।
10:19 AM, 11-Apr-2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज प्रदेश के रीवा और सतना लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेंगे और मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब सतना जिले के नागौद में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने रीवा लोकसभा सीट से जनार्दन मिश्रा और सतना सीट से गणेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करते हुए जनता से पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
10:18 AM, 11-Apr-2024
शाह की कटनी और मंडला में सभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंडला और कटनी में सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर करीब 12: 40 बजे मंडला पहुंचेंगे। रपटा घाट में नर्मदा मां का पूजन करने के बाद रानी दुर्गावती स्मारक में माल्यार्पण करेंगे और फिर पुलिस लाइन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद करीब दो बजे कटनी पहुंचे और खजुराहो संसदीय क्षेत्र के बरही में सभा करेंगे। इस दौरान भाजपा के बड़े नेता और प्रत्याशी मौजदू रहेंगे। बता दें कि भाजपा ने मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते और खजुराहो सीट से वीडी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
10:14 AM, 11-Apr-2024
MP Lok Sabha Chunav Live: मप्र दौरे पर अमित शाह और राजनाथ, यहां करेंगे सभाएं, कल से तीसरे चरण के लिए नामांकन
Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Live News in Hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर आज मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ने वाली है। भाजपा के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आज प्रदेश में कई सभाओं को संबोधित करेंगे। इधर, चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया कल शुक्रवार से शुरू हो रही है। इस दौरान एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं की सभाएं और रोड शो हो सकते हैं।