Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshMP Climate: हवा का रुख बदला, दिन-रात का पारा चढ़ा, मध्य प्रदेश...

MP Climate: हवा का रुख बदला, दिन-रात का पारा चढ़ा, मध्य प्रदेश के मौसम में फिर परिवर्तन, जानें अपडेट


Company:News18 Madhya Pradesh

Final Up to date:

MP Climate Replace Right this moment: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश…

X

भोपाल

भोपाल में दिन-रात का पारा फिर बढ़ने लगा है.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई
  • भोपाल सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान बढ़ा
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव

भोपाल. सोमवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर का मौसम ठंडा-गरम रहा. सुबह के समय हल्की ठंडक देखने को मिली तो वहीं दिन के तापमान में कुछ उछाल देखा गया. हवा के रुख में परिवर्तन के साथ ही एक बार फिर दिन-रात का पारा चढ़ने लगा है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का एक दौर फिर आने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि अभी एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय हो गया है. साथ ही राजस्थान में एक प्रेरित चक्रवात भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिन प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.

दिन के समय आंशिक और हल्के बादलों जैसी स्थिति बन सकती है, मगर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही एक बार फिर हवा का रुख बदल गया है. अब तक उत्तरी हवा आ रही थी, जिसके चलते ठंडक बनी हुई थी, मगर एक बार फिर से दक्षिण पूर्वी हवाओं का दौर शुरू हो गया है.

न्यूनतम तापमान में बढोतरी  
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में इस प्रकार बदलाव देखा गया है.

तेजी से गिरा रात का पारा
प्रदेश के पांच सबसे कम तापमान वाले शहरों में शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 7.8 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा देवरा (सिंगरौली) में 7.9 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 9.2 डिग्री, आंवरी (अशोकनगर)/टीकमगढ़ में 9.3 डिग्री और उमरिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान AQI
भोपाल31.4 डिग्री14.2 डिग्री151
इंदौर30.4 डिग्री17.2 डिग्री109
जबलपुर30.6 डिग्री12 डिग्री95
ग्वालियर29.1 डिग्री10 डिग्री266
उज्जैन30.8 डिग्री13.5 डिग्री87

housemadhya-pradesh

हवा का रुख बदला, दिन-रात का पारा चढ़ा, मध्य प्रदेश के मौसम में फिर परिवर्तन



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments