Final Up to date:
MP Climate Replace At the moment: मध्य प्रदेश ने गर्मी ने तेवर दिखा दिए हैं. बीते बुधवार को प्रदेश के लगभग शहरों की धरती तपी. अधिकतम पारा 40 डिग्री पहुंच गया. अनुमान है कि आज 40 डिग्री भी पार कर जाएगा…

भोपाल में दिन का पारा 39 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी
- भोपाल में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज
- तापमान 40 डिग्री पार करने की संभावना
भोपाल. मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के साथ ही राजधानी भोपाल में भी बुधवार को दिनभर तेज धूप का दौर देखने को मिला. गर्म हवाओं ने लू की लपटों सा एहसास दिलाया, तो रात को भी पिछले दिनों चल रही ठंडी हवा रुक सी गई. भोपाल में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री तो न्यूनतम पारा 18.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं प्रदेश के कुछ शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में मार्च में ही पारा चढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में दिन के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान जताया है. उत्तर-पश्चिम भारत के कई स्थानों पर अगले चार दिन के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी के आसार हैं.
प्रदेश में ऐसा रहा पारा
मध्य प्रदेश में बुधवार के मौसम की बात करें तो तालुना (बड़वानी) में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, सबसे कम तापमान 12.4 डिग्री पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया. प्रदेश के पांच सबसे अधिक तापमान वाले शहरों में तालुन (बड़वानी)/रतलाम रहा. यहां पारा 40 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा राजगढ़ में 39.7 डिग्री, धार में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 39 डिग्री और पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
हीट वेव की भी संभावना
अक्सर देखा जाता है कि जब भी दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उसके पास पहुंच जाता है, तो ऐसे में हीट वेव चलने की संभावना बढ़ जाती है. मध्य प्रदेश के बड़वानी, रतलाम, शिवपुरी और गुना जैसे कुछ जिलों में वर्तमान समय में तापमान 40 डिग्री या उसके करीब बना हुआ है. ऐसे में यहां हीट वेव का दौर भी देखा जा सकता है.
प्रदेश के 5 बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 39.9 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, भोपाल में 38.8 डिग्री, इंदौर में 38.2 डिग्री और जबलपुर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.