रितिका तिवारी/ भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board Outcomes 2024) से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट डेट पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि 20 अप्रैल यानी आज रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. शनिवार को परीक्षा परिणाम को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. अब माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट की तारीख की जानकारी से एक दिन पहले MPBSE द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. वहीं जिस दिन परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे, उस दिन शिक्षा विभाग के अधिकारी टॉपर्स के नाम, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का प्रतिशत आदि को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board Outcomes 2024) बनाने के आखिरी चरण में है. एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते के आखिरी में जारी होने की उम्मीद थी. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा था कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने का उल्लेख भी किया गया है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम के अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
कैसे देखें एमपी बोर्ड का रिजल्ट?
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या एमपी परिणाम mpresults.nic.in पर जाएं. वहां 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए एमपी बोर्ड परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को लॉग-इन विवरण (रोल नंबर व अन्य जानकारी) दर्ज करना होगा. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. इसमें हर विषय में प्राप्त अंकों का विवरण होगा. परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें. भविष्य की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
पिछले साल 25 मई को हुई थी रिजल्ट की घोषणा
गौरतलब है कि 2023 में मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को घोषित हुआ था. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 63.29 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. एमपी बोर्ड के 10वीं के छात्र मृदुल पाल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर स्टेट टॉप किया था. वह इंदौर के पिंक फ्लॉवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र थे. वहीं, 12वीं में कला संकाय में मौली नेमा ने टॉप किया था.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh, Mp board tenth outcome, Mp board outcomes
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 16:30 IST