पंकज सिंगटा/शिमलाः अप्रैल में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. मैदानी क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि के कारण लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. यही कारण है कि यहां पहले लोग वीकेंड पर पहाड़ों का रुख किया करते थे. अब वहीं वर्किंग डेज में भी पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में भी पर्यटकों की आमद में इजाफा देखने को मिला है.शिमला सहित हिमाचल के सभी पर्यटन स्थलों में इस दौरान पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने कहा कि पहले के मुकाबले पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है. इस समय होटलों में करीब 50 से 60 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी है.हालांकि, पिछले वर्षों के मुकाबले पर्यटकों की आमद थोड़ी कम है. यदि मौसम साथ देता है, तो कारोबार के अच्छे होने की उम्मीद है.पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हाईवे और सड़कों की हालत ठीक होना जरूरी है. कोई भी पर्यटक जाम में फसना पसंद नहीं करता है.इसके अलावा पार्किंग की बेहतर सुविधा का होना भी जरूरी है.
आगामी दिनों में बर्फबारी की संभावना
मैदानी क्षेत्रों में जहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. तो पहाड़ों में तापमान सामान्य चल रहे है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में बर्फबारी भी हुई है. आगामी दिनों में भी ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. पर्यटन कारोबारियों के पास भी देश के कई हिस्सों से इंक्वायरी आ रही है. पर्यटक शिमला की ओर आकर्षित भी हो रहे है. इस बार ईद की छूटी के कारण भी लॉन्ग वीकेंड है, जिससे आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद में और ज्यादा इजाफा होने की संभावना है.
.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 14:57 IST