Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesMotorola g85 5G Extremely 6 Worth And Options Element Replace | मोटो...

Motorola g85 5G Extremely 6 Worth And Options Element Replace | मोटो g85 स्मार्टफोन 10 जुलाई को लॉन्च होगा: इसमें 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 50MP सोनी LYTIA कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000


मुंबई1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 10 जुलाई को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g85 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके लॉन्च की जानकारी दी है।

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 3D pOLED कर्व्ड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी LYTIA कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी कंफॉर्म नहीं किया है।

कंपनी मोटोरोला g85 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन-ग्रे में लॉन्च कर रही है।

कंपनी मोटोरोला g85 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन-ग्रे में लॉन्च कर रही है।

मोटो g85 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में…

  • डिस्प्ले : मोटो g85 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का 3D pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो g85 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • रैम और स्टोरेज: मोटो g85 स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम के साथ-साथ दो स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन में स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है।
  • OS और प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में 2.30GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 1 साल OS अपग्रेड और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगी।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए मोटो g85 5G स्मार्टफोन में 33W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन 34 घंटे का बैकअप देगी।
  • ​​​​कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments