Wednesday, June 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharMotihari: One Girl Died Due To Swing Breaking In Fair, Condition Of...

Motihari: One Girl Died Due To Swing Breaking In Fair, Condition Of Another Girl Is Critical – Amar Ujala Hindi News Live


Motihari: One girl died due to swing breaking in fair, condition of another girl is critical

युवती की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मोतिहारी में चल रहे मेले में बड़ा हादसा हो गया। जहां झूला टूटने से एक युवती की मौत हो गई है। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद झूला वाला झूला छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव में मेला लगा है। जहां लोगों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया गया है। इसी बीच गणवंद्री गांव निवासी अजय सिंह की बेटी प्रिया कुमारी (19) अपनी सहेलियों के साथ मेला घूमने गई थी। जहां वह ट्रेग्न झूला झूलने गई। जैसे ही झूले ने अपनी रफ्तार पकड़ी कि उसकी एक बोगी टूट कर गिर गई। इस दौरान प्रिया के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ उसी बोगी में बैठी भोला सिंह की रूबी कुमारी (18) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद आनन-फानन में घायल युवती को इलाज के लिए निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

 

बताया जा रहा है कि जैसे ही झूला टूटा और युवती की मौत हुई, उसके तुरंत बाद झूला वाला मौके से फरार हो गया। उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

 

प्रिया की नवंबर में होनी थी शादी

जानकारी के अनुसार, झूला हादसे में जान गंवाने वाली प्रिया की शादी तय हो गई थी। उसकी शादी नवंबर में होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। वह खुद कई सपने संजो रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इसी बीच वह शनिवार की रात मेला देखने गई थी। जहां यह हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई।

 

मेला लगाने के लिए पुलिस ली गई थी अनुमति

जानकारी के अनुसार, मेला लगाने के लिए मेला समिति के लोगों ने चकिया एसडीओ से अनुमति ली थी। दो दिन पहले ही मेले की शुरुआत हुई थी और इस बीच यह हादसा हो गया।

कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन से मेला लगा हुआ था। मेला समिति के सदस्य मेरे पास आए तो हमने कह दिया कि धारा 144 लागू है। एसडीओ से परमिशन लेकर लाइए। एसडीओ ने परमिशन दी थी। हादसा होने के बाद सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतका के पिता उड़ीसा रहते हैं। वहां से आने के बाद वह निर्णय लेंगे कि शव का पोस्टमार्टम कराना है या नहीं।



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments