पंकज सिंगटा/शिमला. मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी किया गया है. यह पूर्वानुमान अप्रैल माह में जारी किया जाता है. पूरे देश के लिए जारी हुए मानसून के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार का मानसून बेहतर रहने वाला है. मानसून के सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार है. कुछ क्षेत्रों में मानसून के सामान्य से कुछ परसेंट ज्यादा रहने के भी आसार है. पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून अच्छा रहेगा और कुछ क्षेत्रों में थोड़ा ज्यादा रहने के भी आसार है. बता दे कि बीते वर्ष मानसून ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई थी, जिसमे करीब 400 लोगों को जान गवानी पड़ी थी.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अप्रैल माह में पूरे देश के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी किया जाता है. इस पूर्वानुमान के अनुसार देश में मानसून सामान्य रहने वाला है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में मानसून के सामान्य से अधिक रहने के भी आसार है.
62 प्रतिशत ज्यादा रह सकता है मानसून
हिमाचल प्रदेश या उसके आस पास के कुछ क्षेत्रों में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि इसका अपडेट मई माह में आएगा. अप्रैल में जारी हुए पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल में मानसून काफी अच्छा रहने की संभावना है. इसके अलावा देश में मानसून काफी बेहतर रहने वाला है. मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार मानसून 62 प्रतिशत तक अधिक रह सकता है.
अच्छे मानसून के लिए जरूरी है 3 फैक्टर
अच्छे मानसून के लिए 3 फैक्टर जरूरी होते है, जिसमे एल्निनो, आईओडी(इंडियन ओशियन टेंपरेचर) और नॉर्थन हेमिस्पेयर में होने वाली बर्फबारी शामिल है. आने वाले समय में एल्निनो कम हो रहा है, इंडियन ओशियन टेंपरेचर भी आने वाले समय में अनुकूल रहेंगे और नॉर्थन हेमिस्पेयर में होने वाली बर्फबारी भी आने वाले दिनों में बेहतर होगी. इसके अनुसार इस बार का मानसून काफी अच्छा रहने की उम्मीद है.
बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश में हुई थी भारी तबाही
बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई थी. मनाली से प्रदेश में तबाही की शुरुआत हुई, इसके बाद जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्र और शिमला में भी भारी तबाही देखने को मिली, धीरे धीरे पुरे हिमाचल में इस तरह के भयानक दृश्य देखने को मिले. इस दौरान प्रदेश में करीब 400 लोगों की मृत्यु भी हुई थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश को करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था.
.
Tags: Himachal pradesh information, Hindi information, Newest hindi information, Local18, Shimla Information, Climate Replace
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 18:16 IST