Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesPunjabMohali Court docket Situation Warrant Towards Punjabi Singer Gippy Grewal In Gangster...

Mohali Court docket Situation Warrant Towards Punjabi Singer Gippy Grewal In Gangster Dilpreet Baba Associated Case – Amar Ujala Hindi Information Reside


Mohali court issue warrant against Punjabi singer Gippy Grewal in gangster Dilpreet Baba related case

गिप्पी ग्रेवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


पंजाबी सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है। मोहाली कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत ने केस के शिकायतकर्ता रुपिंदर सिंह उर्फ गिप्पी ग्रेवाल को गवाही के लिए नोटिस भेजा था। गिप्पी ग्रेवाल तीन पेशियों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें जमानती वारंट व पांच हजार की श्योरिटी के साथ पेश करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Trending Movies

बता दें कि गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के खिलाफ दी है ग्रेवाल ने रंगदारी मांगने और धमकाने की शिकायत दी थी। इस संबंध में फेज-8 थाने में मामला दर्ज हुआ था। अदालत ने कहा कि अगर गिप्पी ग्रेवाल अगली तारीख पर पेश नहीं होते तो गैर जमानती वारंट जारी किए जाएंगे। अगली सुनवाई 20 अगस्त तय की गई है।

कनाडा में है गिप्पी ग्रेवाल

जानकारी के मुताबिक कोर्ट की ओर से 4 जुलाई को गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ वारंट जारी किया गया था और 10 जुलाई को पेश होने के निर्देश दिए थे, लेकिन बैलिफ ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की कि गिप्पी ग्रेवाल कई महीनों से कनाडा में हैं। ऐसे में कोर्ट का मानना था कि गिप्पी ग्रेवाल केस के शिकायतकर्ता हैं और उनकी गवाही जरूरी है, इसलिए उनका कोर्ट में फिजिकली पेश होना जरूरी है। कोर्ट के इस आदेश के बावजूद गिप्पी ग्रेवाल कोर्ट में मंगलवार को पेश नहीं हुए, जिसके चलते कोर्ट ने दोबारा वारंट जारी किए।

गिप्पी ग्रेवाल ने गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के खिलाफ दी थी शिकायत

बता दें कि पंजाबी गायक रुपिंदर सिंह उर्फ गिप्पी ग्रेवाल निवासी सेक्टर-69 ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 31 मई 2018 को उसके मोबाइल पर शाम 4 बजे गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें कई तरह की धमकियां दी गईं। धमकी में कहा गया कि अगर उसने बात नहीं मानी तो परमीश वर्मा व चमकीले की तरह परिणाम भुगतने पड़ेंगे। शिकायत में कहा गया था कि एक धमकी भरे मैसेज में लिख था कि वह दिलप्रीत बाबा बोल रहा है और उसे फिरौती की रकम चाहिए। अगर उसे बाबा की जानकारी नहीं है तो फेसबुक पर जानकारी हासिल कर सीधा संपर्क करे। पुलिस ने गिप्पी की शिकायत पर एक जून 2018 को गैंगेस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहा उर्फ बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments