Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentMirzapur 3 Teaser Video; Pankaj Tripathi Ali Fazal | Kaleen Bhaiya Vs...

Mirzapur 3 Teaser Video; Pankaj Tripathi Ali Fazal | Kaleen Bhaiya Vs Guddu | ‘मिर्जापुर 3’ का टीजर रिलीज: घायल शेर बनकर लौटे कालीन भैया मचाएंगे जंगल में भौकाल, 5 जुलाई को रिलीज होगा तीसरा सीजन


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। डेढ़ मिनट के इस टीजर में मिर्जापुर की तुलना जंगल से और उसमें रहने लोगों की तुलना जानवराें से की गई है।

पूरे टीजर में दो बातें खास हैं। पहली यह कि कालीन भैया वापस लौट रहे हैं और उन्हें घायल शेर की तरह पेश किया जा रहा है।

पंकज त्रिपाठी इस सीजन में फिर से कालीन भैया के किरदार में नजर आएंगे।

पंकज त्रिपाठी इस सीजन में फिर से कालीन भैया के किरदार में नजर आएंगे।

दूसरा यह कि इस सीजन में पिछले सीजन के दद्दा त्यागी, शंकुतला शुक्ला और लाला जैसे कई किरदार अपना-अपना बदला लेते नजर आएंगे।

ट्रेलर में पिछले सीजन के कई किरदार बदला लेने के लिए इंतजार करते दिख रहे हैं।

ट्रेलर में पिछले सीजन के कई किरदार बदला लेने के लिए इंतजार करते दिख रहे हैं।

गलियारे होंगे लहू-लुहान, इस बार मचेगा घमासान
टीजर में सत्यानंद त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले एक्टर कुलभूषण खरबंदा का वॉइस ओवर सुनाई देता है।

वो कहते हैं, ‘कड़केगी बिजली, गूंजेगा आसमान, गलियारे होंगे लहू-लुहान, इस बार मचेगा घमासान, गर्दा कटने वाला है.. परदा फिर से उठने वाला है.. क्योंकि बात होगी बपौती की, बकैती की और बवाल की.. क्योंकि बात होगी जंगल के भौकाल की।’

इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार, लिलिपुट, मेघना मलिक, मनु ऋषि और शीबा चड्ढा अपने-अपने किरदारों में नजर आए हैं।

डेढ़ मिनट के टीजर में मेकर्स ने लगभग सभी किरदारों को इंट्रोड्यूस कर दिया है।

डेढ़ मिनट के टीजर में मेकर्स ने लगभग सभी किरदारों को इंट्रोड्यूस कर दिया है।

5 जुलाई को रिलीज होगा सीजन-3
‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। अब इसका तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज होगा।

दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी इस शो के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments