Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiMilitary plans creating and shopping for 6800 Rs Venture shoulder fired missile...

Military plans creating and shopping for 6800 Rs Venture shoulder fired missile for China Pakistan borders | पाकिस्तान-चीन सीमा पर 3000 मिसाइलें तैनात होंगी: देश में बनेंगी, कंधे पर रखे लॉन्चर से दाग सकेंगे; 6800 करोड़ का प्रोजेक्ट


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, VSHORAD मिसाइलें यूक्रेन-रूस युद्ध में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं। - Dainik Bhaskar

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, VSHORAD मिसाइलें यूक्रेन-रूस युद्ध में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं।

भारत, चीन-पाकिस्तान सीमा को और चाक-चौबंद करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत दोनों देशों की सीमाओं पर 3000 मिसाइलें तैनात किए जाने की योजना है। इस मिसाइलों को कंधे पर रखने वाले लॉन्चर (shoulder-fired missile launcher) से दागा जा सकेगा।

6800 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में ये मिसाइलें देश में ही बनेंगी। इस प्रोजेक्ट को बहुत कम दूरी तक मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम (Very Quick Vary Air Defence Techniques, VSHORAD) नाम दिया गया है।

चीन-पाकिस्तान सीमा पर जिन मिसाइलों को तैनात किया जाएगा, उन्हें कंधे पर रखने वाले लॉन्चर से दागा जा सकेगा।

चीन-पाकिस्तान सीमा पर जिन मिसाइलों को तैनात किया जाएगा, उन्हें कंधे पर रखने वाले लॉन्चर से दागा जा सकेगा।

अभी दो कंपनियां VSHORAD बना रहीं
योजना के मुताबिक, आर्मी 500 लॉन्चर और करीब 3000 मिसाइल खरीदने की योजना बना रही है। इन्हें देश में बनाया जाएगा। यही नहीं, सेना अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ पुराने टेंडर को रद्द करने की संभावना पर विचार कर रही है। इसमें पुरानी Igla-1M मिसाइलों के रिप्लेसमेंट में देरी को देखते हुए रूसी Igla-S का चयन किया गया था।

रक्षा मंत्रालय के अफसर के मुताबिक, आर्मी और एयरफोर्स में मौजूदा VSHORAD मिसाइलों में इन्फ्रारेड (lR) होमिंग गाइडेंस सिस्टम है। Igla-1M VSHORAD मिसाइल प्रणाली को 1989 में शामिल किया गया था। 2013 में इसे बाहर करने (डी-इंडक्शन) की योजना बनाई गई थी।

अफसरों ने ये भी बताया कि वर्तमान में हैदराबाद की पब्लिक सेक्टर कंपनी और पुणे की प्राइवेट सेक्टर कंपनी लेजर बीम वाली VSHORAD बना रही हैं। इन्हें बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा, जिससे दुश्मन के ड्रोन, फाइटर एयरक्राफ्ट और चॉपर को खत्म किया जा सके।

रक्षा मंत्रालय के अफसरों का कहना है कि VSHORAD मिसाइलें यूक्रेन-रूस युद्ध में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

भारत ने पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट की: फिलीपींस को पहली खेप सौंपी, साउथ चाइना सी में तैनात होंगी

भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की पहली खेप शुक्रवार (19 अप्रैल) को सौंप दी। ब्रह्मोस पाने वाला फिलीपींस पहला बाहरी देश है। भारत ने जनवरी 2022 में फिलीपींस से ब्रह्मोस मिसाइल की बिक्री के लिए 375 मिलियन डॉलर (3130 करोड़ रुपए) की डील की थी। भारत ने फिलीपींस को कितनी मिसाइलें दीं, अभी इसका पता नहीं चला है। पूरी खबर पढ़ें…

1500 किमी रेंज वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण: 300 किलोग्राम हथियार ले जाने की क्षमता; इसकी जद में पूरा पाकिस्तान

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को लंबी दूरी की निर्भय क्रूज मिसाइल का ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर में सफल परीक्षण किया। इंडिजिनस टेक्नोलॉजी क्रूज मिसाइल (ITCM) में भारत में बना माणिक टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है। साथ ही इसमें इंडिजिनस प्रोपल्शन सिस्टम भी मौजूद है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments