Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraMeerut sunil pal mushtak movie star FIR delayed video | मेरठ पहुंचीं...

Meerut sunil pal mushtak movie star FIR delayed video | मेरठ पहुंचीं सुनील पाल की पत्नी: बोलीं-पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया; लवी पाल गैंग के दो गुर्गे हिरासत में – Meerut Information


कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता 3 वकीलों के साथ मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मुंबई से कल शाम उनके पति के किडनैप का केस मेरठ ट्रांसफर हो गया है। केस का स्टेटस जानने के लिए अपने एडवोकेट के साथ मेरठ आई हैं। मामले में पुलिस अब तक

.

वहीं दूसरी ओर एक्टर मुश्ताक खान के इंवेट मैनेजर ने बिजनौर के कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुनील पाल और मुश्ताक खान के किडनैपिंग का पैटर्न सेम होने से पुलिस भी उलझ गई है।

कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता मेरठ पहुंचीं।

कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता मेरठ पहुंचीं।

सरिता पाल बोलीं-ऑडियो एडिट है वायरल ऑडियो के मामले पर सरिता ने कहा- ऑडियो पूरा नहीं है उसे बीच में कट करके डाला गया है। पहले सुनील पाल को डराया गया, उसके बाद में यह ऑडियो रिकॉर्ड किया गया। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल मेरे पति घर पर हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मैं यहां आई हूं।

सुनील पाल की पत्नी सरिता सुनील पाल बुधवार को मेरठ पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी।

सुनील पाल की पत्नी सरिता सुनील पाल बुधवार को मेरठ पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी।

हिरासत में दो आरोपी, मास्टर माइंड की तलाश हिरासत में लिए गए अजीम और सैनुद्दीन ने बताया कि अपहरण के बाद मुश्ताक और सुनीलपाल को लवीपाल ने अपनी स्कार्पियो में बैठाया था। वही बिजनौर लेकर आया था।

एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरी घटना स्पष्ट हो पाएगी। वहीं मेरठ और बिजनौर पुलिस लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

मेरठ पुलिस की एक टीम मुंबई भी गई मेरठ, बिजनौर और महाराष्ट्र पुलिस इस वारदात से हैरान है। दोनों राज्यों की पुलिस के सामने पहली बार ऐसा मामला आया है। अपराध के इस नए ट्रेंड के सामने दोनों राज्यों की पुलिस अभी तक बेनतीजा है। 10 ज्यादा लोग हिरासत में हैं।

मुश्ताक मोहम्मद खान।

मुश्ताक मोहम्मद खान।

मशहूर कॉमेडियन के अपहरण की कहानी सुनील पाल जैसी बिजनौर के लवी पाल गिरोह ने कॉमेडियन सुनील पाल से 19 दिन पहले बॉलीवुड के अभिनेता मुश्ताक खान काे परतापुर-दिल्ली हाईवे स्थित जैन शिकंजी पर बुलाकर अगवा किया। यहां से कार में बैठाकर ले गए। एक मकान में 10 घंटे तक बंधक बनाने के बाद सवा दो लाख उनके खाते से ट्रांसफर कराए।

मुश्ताक खान को भी मेरठ में एक अवॉर्ड समारोह के नाम पर बुकिंग कर बुलाया गया था। बिजनौर पुलिस ने मंगलवार यानी 10 दिसंबर को मुश्ताक के इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की।

इस तरह से बनाया शिकार तहरीर में बताया गया कि अभिनेता मुश्ताक खान पश्चिम मुम्बई के रहने वाले हैं। मुश्ताक मौहम्मद खान इंवेट्स, अवॉर्ड शो आदि में जाते रहते हैं। 15 अक्टूबर 2024 को मेरठ से राहुल सैनी नामक के युवक ने उनको कॉल किया।

बताया कि मुझे कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करना है, जो आपकी फीस होगी मैं आपको दे दूंगा। इसके बाद राहुल सैनी ने 4 नवंबर 2024 को 25,000 मुश्ताक के खाते में जमा करा दिए। बाकी रुपए इवेंट्स पर आने के बाद देने को कहा।

राहुल सैनी ने उनका फ्लाइट का टिकट बुक कराया। 20 नवंबर शाम 15:45 बजे मुंबई से दिल्ली तक एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की गई। इसके बाद मुश्ताक 20 नवंबर को दिल्ली एयर पोर्ट पहुंचे।

यहां पर राहुल सैनी की ओर से बुक कराई कैब मिली। मुश्ताक कैब में बैठ गए। कार में चालक के अलावा एक अन्य युवक भी था। वहां से वह मेरठ के लिए चल दिया। चालक ने मेरठ में जैन शिकंजी पर कार रोकी। वहां से दूसरी कार में बिठाया कि ये मेरठ तक जाएगी।

दूसरी कार में दो लोग पहले से बैठे थे। कार बदलने पर दिल्ली से लाने वाला ड्राइवर ही गाड़ी चलाने लगा। कुछ दूर चलने पर ड्राइवर ने कार रोकी तो दो ओर युवक आ गए। मुश्ताक ने विरोध किया तो अंधेरा हो चुका था।

रवि पाल का मुश्ताक खान के किडनैप के समय का मेरठ में जैन शिकंजी के बाहर का फोटो।

रवि पाल का मुश्ताक खान के किडनैप के समय का मेरठ में जैन शिकंजी के बाहर का फोटो।

चेहरे पर चादर डालकर बोले, शोर मचाया तो जान से मार देंगे बदमाशों ने उनके ऊपर चादर डालकर गर्दन नीचे रखने को कहा। बोले कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। 3 से 4 घंटे तक कार चलती रही। फिर बदमाश उनको एक मकान में ले गए। वहां पर ड्राइवर के साथ 7 लोग थे। वे बदहवास हो गए।

उन्होंने बताया- होश में आने पर उनको बदमाशों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। उनका वॉलेट ले लिया। बदमाशों ने कहा कि अपनी पत्नी और बेटे से हम जो खाता बताएं उसमें पैसे डलवा दो। बदमाशों ने मुश्ताक की पत्नी और बेटे से पासवर्ड पूछकर नेट बैंकिंग के जरिए दो खातों से 2 लाख रुपए निकाल लिए।

शराब पार्टी के बाद किसी तरह से भागे मुश्ताक बदमाश इसके बाद शराब पार्टी करने लगे। बदमाशों के नशे में हो जाने के कारण मुश्ताक मौका पाकर सुबह को अपना सामान छोड़कर वहां से भाग निकले। कुछ दूर पर एक मस्जिद दिखाई दी तो वहां मौलवी व अन्य लोग मिले। मुश्ताक ने उनको पूरी घटना बताई। अपने परिचितों को फोन कराकर वहां बुलाकर उनके साथ निकल गए।

दहशत से तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में रहे भर्ती मुश्ताक ने बताया कि वे डायबिटीज के मरीज हैं। मुंबई पहुंचने पर तबीयत बिगड़ गई। उनको मुंबई के कोकिलाबाई धीरूभाई अंबाली हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके कारण वे पुलिस से शिकायत नहीं कर पाए। तबीयत ठीक होने के बाद उन्होंने ई-मेल से बिजनौर पुलिस को सूचना दी। अभी भी तबीयत सही नहीं होने के कारण उन्होंने अपने इवेंट्स मैनेजर को रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए भेजा है। बिजनौर के एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

400 फिल्मों में काम कर चुके हैं मुश्ताक खान मुश्ताक मौहम्मद खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं। 3 दशकों के करियर में कई वे 400 फिल्मों में काम कर चुके हें। उन्हें गदर, हम हैं राही प्यार के (1993) जोड़ी नंबर-1 (2001) और वेलकम (2007) जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

अरुण बक्शी के साथ लवी।

अरुण बक्शी के साथ लवी।

काफी विद एलोन में सुनील पाल और मुश्ताक खान साथ काफी विद एलोन के 22 नवंबर को रिलीज होने के बाद सुनील पाल और मुश्ताक खान को अगवा कर लवी पाल गिरोह ने रकम वसूली। उसके बाद लवी पाल के साथ फिल्म और टेलीविजन अभिनेता अरुण बक्शी का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। ऐसे में पुलिस अरुण से लवी का कनेक्शन ढूंढ रही है।

देखा जा रहा है कि बिजनौर का रहने वाला लवी पाल मुुंबई में फिल्म अभिनेताओं तक कैसे पहुंच गया? उसके लिए पुलिस की एक टीम को मुबंई भी भेजा गया है।

आजाद हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म काफी विद एलोन के लेखक सुनील पाल ही है। सुनील की पत्नी सरिता इसकी निर्माता है। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक ने इसमें बैकग्राउंड आवाज दी है। सुनील और मुश्ताक को फर्जी इवेंट बताकर मुंबई से मेरठ बुलाया गया। उसके बाद दोनों को लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल ने अगवा कर उनके खातों से रकम वसूली।

इंटरनेट मीडिया पर लवी की एक फोटो अरुण बक्शी के साथ सामने आई है। ऐसे में पुलिस अरुण बक्शी के साथ लवी पाल के कनेक्शन की भी पड़ताल कर रही है। लवी और अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

दोनों आरोपियों ने मेरठ में एक ज्वैलरी की दुकान से गोल्ड खरीदा था।

दोनों आरोपियों ने मेरठ में एक ज्वैलरी की दुकान से गोल्ड खरीदा था।

लवी पाल और अर्जुन के गैंग में हैं 9 लोग लवी और अर्जुन के गैंग में 9 लोग शामिल हैं। रवि पाल को गैंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। लवी ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। वह पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। 2016 में एक चोरी के मामले में जेल गया था।

अब पुलिस की अब तक की जांच समझिए…

अर्जुन-लवी फरार

पुलिस जांच में कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वाले बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के रूप में हुई। मेरठ पुलिस ने शहर के 100 से अधिक CCTV खंगालकर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी हिरासत में लिया है।

मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार देर रात लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के बिजनौर कोतवाली क्षेत्र स्थित चमरपेड़ा पहुंची। सर्च अभियान चलाया। 6 से अधिक युवकों को हिरासत लिया।

सुनील पाल

सुनील पाल

दिनभर पुलिस टीम ने किया वर्कआउट सोमवार यानी 9 दिसंबर को पुलिस की 10 टीमों ने हाईवे से लेकर बेगमपुल तक लगे CCTV की फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि राधे श्याम और आकाश गंगा ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों बदमाश एक ही थे।

वे 6 घंटे तक बेगमपुल और लालकुर्ती एरिया में ही रहे। इसके अलावा उन्होंने तीसरे ज्वेलर्स के यहां से भी ज्वेलरी खरीदनी चाही थी, लेकिन वहां पर सोने के सिक्के नहीं होने के चलते आकाश गंगा शोरूम पर पहुंचे थे। दोनों के साथ चार बदमाश ओर थे। सभी बदमाश कार द्वारा मेरठ से बिजनौर गए।

कई कॉमेडी रियलिटी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुनील पाल

सुनील पाल एक कॉमेडियन, एक्टर और वायस आर्टिस्ट हैं। सुनील वर्ष 2005 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर के विजेता रह चुके हैं। शो जीतने के बाद सुनील फिर फिल्मों में काम करने लगे। अब तक करीब 51 शोज में स्टैंडअप कॉमेडी कर चुके हैं।

सुनील का जन्म महाराष्ट्र में हुआ,और वह मुंबई वर्ष 1995 में आए। यहां आकर उन्होंने जनता विद्यालय सिटी बराच बल्लरपुर स्कूल से पढ़ाई की। सुनील अपने कॉलेज के दिनों से मिमिक्री और कॉमेडी करते थे।

इंडियन लाफ्टर शो जीतने के बाद सुनील को कई फिल्मों के ऑफर मिले। उन्होंने हम, फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी., बॉम्बे टू गोवा, मनी बैंक गैरेंटी,मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स, तेरी भाभी है पगले मूवी में रोल किया है।

……………………..

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

सुनील पाल ने खुद कराई अपनी किडनैपिंग? AUDIO लीक:बिजनौर का किडनैपर कॉमेडियन से बोला- तुमने प्लानिंग में पत्नी को शामिल क्यों नहीं किया

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में 2 ऑडियो सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, एक आवाज सुनील पाल की लग रही है, जबकि दूसरी आवाज किडनैपर लवी की बताई जा रही है। 1.02 मिनट के ऑडियो में अपहरण और उसके बाद पुलिस जांच पर बातचीत हो रही है। पढ़िए पूरी खबर



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments