Final Up to date:
Mauganj Violence: मऊगंज में एएसआई और एक शख्स की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. एसपी रसना ठाकुर को हटा दिया गया है. उनकी जगह दिलीप कुमार सोनी को नियुक्त किया गया है. इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

MP Information: दिलीप कुमार सोनी होंगे मऊगंज के SP.
हाइलाइट्स
- मऊगंज हिंसा के बाद बड़ा एक्शन
- एसपी रसना ठाकुर को हटाया गया
- दिलीप कुमार सोनी होंगे नए एसपी
भोपाल. मध्य प्रदेश के मऊगंज में एएसआई और एक शख्स की मौत हो गई. अब इस मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (sp) रसना ठाकुर को हटा दिया है. 2012 बैच की आईपीएस रसना ठाकुर को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं अब उनकी जगह उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. मऊगंज जिले में 2 लोगों की जान जाने के बाद भी आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है. लगातार इलाके में प्रदर्शन हो रहे है.
दरअसल,कुछ महीने पहले एक युवक की जान चली गई थी. सड़क हादसे में उसी मौत हुई. मृतक के परिजनों ने हादसे में साजिश करार दिया था. इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी. फिर 15 मार्च को मृतक युवक के परिजनों ने उस युवक को बंधक बना लिया, जिस पर सभी हत्या का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद उसके साथ काफी मारपीट की गई. दोनों युवक अलग-अलग समुदाय से थे. इस वजह से दोनों पक्षों में जमकर तनाव हो गया.
एएसआई की हो गई थी हत्या
बता दें कि मऊगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक युवक को आदिवासियों ने बंधक बना लिया था. उसे बचाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम को भी गांव के आदिवासियों ने बंधक बनाकर हमला कर दिया. इस घटना से जहां SAF जवान ASI की मौत हो गाई है, वहीं शाहपुर थाना प्रभारी हनुमान तहसीलदार समेत 8 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. वहीं जिस युवक को प्रशासनिक टीम बचाने पहुंची थी आदिवासियों ने उसकी भी हत्या कर दी थी. घटना के बाद मऊगंज कलेक्टर ने एहतियातन धारा 163 लागू कर दिया गया.
हिंसा की घटना के बाद मंगलवार को रीवा और मऊगंज बंद का ऐलान किया गया. ब्राह्मण समाज पर लगातार हो रहे हमले और मऊगंज की घटना के विरोध पर बंद का ऐलान किया गया. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन सहित विभिन्न संगठनों ने घटना का विरोध किया. इतना ही नहीं लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की. आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
Bhopal,Bhopal,Madhya Pradesh
March 19, 2025, 07:28 IST