नई दिल्ली. भारत की लीडिंग कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय हैचबैक मॉडल Swift की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है. कीमतों में की गए बदलावों से अलग-अलग वेरिएंट्स पर प्रभाव होगा. कीमतों में बढ़ोतरी 15,000 रुपये से लेकर 39,000 रुपये तक होगी. आपको बता दें कि Swift आमतौर पर हर महीने की टॉप सेलिंग हैचबैक कार में शामिल रहती है. लोकप्रिय मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के लिए प्राइस एडजस्टमेंट एक ऐसे समय में किया गया है जब कार एंथुजियास्ट नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो मई 2024 के मिड में रिलीज होने वाली है.
सबसे मेजर ग्रोथ स्विफ्ट के ZXi+ वेरिएंट में देखी गई है, मैनुअल वेरिएंट में 39,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि, VXi, VXi AMT और VXi CNG सहित अन्य वेरिएंट्स में 15,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. आइए देखते हैं सभी वेरिएंट्स की कीमत.
वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
- LXI – 6.24 लाख रुपये, 5.99 लाख रुपये, 25,000 रुपये
- VXI- 7.15 लाख रुपये, 7 लाख रुपये, 15,000 रुपये
- VXI AMT- 7.65 लाख रुपये, 7.50 लाख रुपये, 15,000 रुपये
- ZXI- 7.93 लाख रुपये, 7.68 लाख रुपये, 25,000 रुपये
- ZXI AMT- 8.43 लाख रुपये 8.18 लाख रुपये 25,000 रुपये
- ZXI+- 8.78 लाख रुपये, 8.39 लाख रुपये, 39,000 रुपये
- ZXI+ AMT- 9.14 लाख रुपये, 8.89 लाख रुपये, 25,000 रुपये
- VXI CNG- 8.05 लाख रुपये, 7.90 लाख रुपये, 15,000 रुपये
- ZXI CNG- 8.83 लाख रुपये, 8.58 लाख रुपये, 25,000 रुपये
कीमत में बदलाव किए जाने या यूं कहें कि कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद भी मारुति स्विफ्ट के लुक या इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलेगा.
.
Tags: Auto, Auto News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 19:16 IST