
आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व मिले शव के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अवैध संबंध की शंका के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
नाहरगढ़ थाना प्रभारी आरसी दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च को शान्तीलाल पिता चैनरा सूर्यवंशी उम्र 50 वर्ष निवासी रायसिंग पिपलिया का शव ग्राम राय सिंह पिपलिया से हिंगोरियाबड़ा कच्चे रास्ते पर मिला था। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था।
मर्ग जांच के दौरान मृतक के पुत्र वीरेन्द्र सूर्यवंशी व अन्य साथियों से पूछताछ की गई तो सामने आया की गोविंद सूर्यवंशी निवासी राय सिंह पिपलिया मृतक के पुत्र वीरेन्द्र पर अपनी पत्नी से अवैध संबंधों की शंका करता था। इसी बात को लेकर गोविंद ने पूर्व में वीरेन्द्र से झगड़ा भी किया था, जिसे गांव में ही आपस में समझा दिया गया था। इसी कारण से गोविंद सूर्यवंशी, शान्तीलाल और उसके लड़के वीरेन्द्र से रंजिश रखता था।
इसी रंजिश वश 29-30 मार्च की रात में गोविंद सूर्यवंशी ने अपने साथी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत निवासी राय सिंह पिपलिया के साथ मिलकर शान्तीलाल के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण गोविंद पिता सुरेश चन्द्र सूर्यवंशी और धर्मेन्द्र सिंह पिता राम सिंह राजपूत निवासी ग्राम राय सिंह पिपलिया को गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध धारा 302 में मामला दर्ज किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान अन्य संलिप्त और सहयोगी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, जिनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।