मंडी. देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार मंडी संसदीय सीट (Mandi Lok Sabha Elections) कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. करीब 12 बजे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने निर्वाचन अधिकारी के पास अपनी नोमिनेशन फाइल की. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह, राजीव शुक्ला, मंडी की मौजूदा सांसद और उनकी माता प्रतिभा मौजूद रही. इस दौरान मंडी के सेरी मंच पर भी भारी भीड़ उमड़ी.
नामांकन दाखिल करने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चार जून को बॉक्स ऑफिस पर भाजपा की फिल्म पिट जाएगी. कंगना पर विक्रमादित्य सिंह बोले कि मोहतरमा को मुद्दों की समझ नहीं है और हम सिर्फ मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह दो लाख के मार्जन से जीत हासिल करेंगे. इसके अलावा, सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा प्रदेश की जनता जान चुकी है. सरकार गिराने का प्रयास किया गया था लेकिन अब अब उसका जबाव मिलेगा.
Shimla Firing Case: शिमला में आचार संहिता के बीच गोलीकांड, शख्स ने 3 लोगों को मारी गोलियां
इससे पहले, जब विक्रमादित्य सिंह नामांकन दाखिल करने जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि वह भगवान राम का नाम लेकर नामांकन फाइल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने की है और यहाँ पार्किंग की बहुत दिक्कत है. विक्रमादित्य सिंह बोले कि जो मोहतरमा चुनाव में खड़ी हैं, उनकी जुबान विकास के नाम पर खुलती नहीं है. 20-25 दिन उनको चुनाव प्रचार में हो गए है, लेकिन विज़न क्या है, वो कुछ नहीं पता है? साथ ही कहा कि हम यहां एयरपोर्ट बनाएंगे.
वहीं, विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के दौरान सेरी मंच पर काफी भीड़ उमड़ी है. यहां पर अब विक्रमादित्य सिंह अन्य कांग्रेस नेताओं का भाषण होगा. जब विक्रमादित्य सिंह नामांकन के लिए जा रहे थे तो उनके समर्थकों ने ‘शेर आया शेर आया’ के नारे भी लगाए.

जब विक्रमादित्य सिंह नामांकन के लिए जा रहे थे तो उनके समर्थकों ने ‘शेर आया शेर आया’ के नारे भी लगाए.
रोचक हुआ मुकाबला
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने कंगना रनौत को टिकट दिया है. यहां पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह उनके सामने हैं. विक्रमादित्य सिंह छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वह मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. साथ ही उनकी माता प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद हैं. यहां पर अब कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह में कांटे का मुकाबला है. दोनों ही प्रत्याशी काफी मजबूत हैं. माना जा रहा है कि इस बार जीत का मार्जन बेहद कम रहने वाला है.
Tags: Kangana Ranaut, Mandi lok sabha election, Mandi information, Vikramaditya Singhe Congress Candidate From Shimla Rural
FIRST PUBLISHED : Might 9, 2024, 12:49 IST