Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesHimachal PradeshManali Lodge Homicide: होटल का कमरा नंबर 302...सूटकेश में प्रेमिका की लाश,...

Manali Lodge Homicide: होटल का कमरा नंबर 302…सूटकेश में प्रेमिका की लाश, क्या प्री-प्लान था मर्डर?

मनाली. हिमाचल प्रदेश की टूरिस्ट सिटी मनाली (Manali Homicide) में एक 24 साल की टूरिस्ट युवती की हत्या से सनसनी फैल गई. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि कैसे दोस्त ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की. लेकिन, पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कमरा नंबर 302 में 15 मई की रात को क्या हुआ होगा, इन सवालों के जवाब का इंतजार पुलिस के साथ साथ परिजन और आम जनता को भी है.

जानकारी के अनुसार, मर्डर मिस्ट्री की यह कहानी 13 मई से शुरू होती है. 13 मई को हरियाणा के पलवल का युवक विनोद अपनी गर्लफ्रेंड शीतल के साथ मनाली घूमने के लिए पहुंचता है. यहां पर वह एक होटल में कमरा लेता है. लेकिन कमरा लेते समय वह अपनी आईडी देने के बजाय शीतल का आधार कार्ड देता है. दोनों के पास ज्यादा सामान नहीं था. शीतल कौशल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली थी. वहीं, आरोपी युवक विनोद ठाकुर असबटा मोड, पलवल, हरियाणा का रहने वाला है.

कैसे हुआ शक

दरअसल, 15 मई को जब युवक ने शाम के समय चेक ऑउट किया तो उसके पास एक भारी भरकम बैग था. ऐसे में उसने बस स्टैंड तक जाने के लिए टैक्सी मांगी. लेकिन जब वह टैक्सी में भारी बैग चढ़ा नहीं पाया तो होटल स्टाफ और ड्राइवर को शक हुआ. फिर उन्होंने बैग खोलने और उसमें सामान के बारे में बात कही. इस पर घबराया विनोद मौके से फरार हो गया.

होटल संचालक ने घटना की सूचना मनाली थाने को दी और सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अहम बात है कि होटल के पास युवक की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन युवती का आधार कार्ड होटल को दिया गया था. इसके अलावा, होटल के सीसीटीवी भी खराब थे. बाद में पुलिस ने युवक को कुल्लू के बजौरा के पास से गिरफ्तार किया. भोपाल से जानकारी मिली है कि लड़की शीतल कौशल, अजय नगर, शाहपुरा की रहने वाली थी और पांच मई को घर से निकली थी. चर्चा यह भी है कि लड़की के रिलेशनशिप के बारे में उन्हें जानकारी थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

एक दिन कमरे में घूमे दूसरे दिन नहीं निकले

सूत्र बताते हैं कि युवक और युवती एक दिन मनाली और आसपास के इलाकों में घूमने गए थे. लेकिन उसके बाद अगले दिन दोनों अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. हालांकि, अंदेशा है कि युवक कहीं पहले से ही तो नहीं प्री प्लानिंग करके आया था. अंदेशा है कि उसने मनाली में ही बैग खरीदा होगा. साथ ही युवती की नशीला पदार्थ खिलाकर गला दबाकर हत्या करने की गई हो. क्योंकि यदि दोनों में किसी तरह का संघर्ष हुआ होता तो मौके पर उसके निशान जरूर मिलते. साथ ही युवती की चिखने चिल्लाने की आवाजें भी आती.

manali news, manali crime, manali murder

होटल के इसी कमरे में रुके थे युवक और युवती.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि युवती 13 मई को आरोपी युवक के साथ मनाली घूमने आई थी. होटल में कमरा भी युवती के नाम से बुक किया गया था. आधार कार्ड से युवती का सही पता लग पाया. एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मनाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों होटल में कमरा-302 में ठहरे हुए थे. पुलिस पूछताछ कर रही है कि दोनों के बीच क्या रिश्ते थे और किन कारणों के चलते युवक ने युवती की हत्या की. युवती के परिजनों को भी सूचित किया गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फोरेन्सिक टीम भी मौके पर जांच की है और जांच करने के बाद इस मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी.

अनसलुझे सवालों के जवाब की तलाश

पुलिस को इस पूरी मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवालों के जवाबों की तलाश है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवती की हत्या के पीछे के क्या कारण हैं. साथ ही युवक ने क्या प्लानिंग के साथ युवती की हत्या की. क्या युवक इसी वजह से शीतल को मनाली घुमाने लाया था. एक बात तो तय है कि सूटकेश में लाश डंप करने के मामले पहले भी सामने आए हैं और इन्हीं से क्लू लेते हुए युवक भी सूटकेश में लाश को डालकर ले जा रहा था.

Tags: Bhopal Information Updates, Brutal Homicide, Himachal information, Himachal Police, Himachal pradesh, Kullu Manali, Kullu Manali Information, Love Tales, Manali tourism



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments