Final Up to date:
Makar Rashifal: मकर राशि के जातकों के लिए 23 मार्च, रविवार का दिन बेहद खास बना हुआ है. आज मकर राशि के चंद्रमा धनु राशि में अपना में अपना संचरण करेंगे. ज्योतिषी के अनुसार भी मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ब…और पढ़ें

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 23 मार्च, रविवार का दिन बेहद खास बना हुआ है. आज मकर राशि के चंद्रमा धनु राशि में अपना में अपना संचरण करेंगे. ज्योतिषी के अनुसार भी मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. आज मकर राशि के जातकों को परिवार के लोगों का विशेष रूप से सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा. इसमें भी आज मकर राशि के जातकों को छोटे और बड़े भाई -बहनों का ज्यादा सहयोग प्राप्त होगा.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार – आज मकर राशि के जातकों को किसी पुराने संकट से उभरने के लिए भी छोटे भाई – बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.आज मकर राशि में व्यापार में भी न केवल आश्चर्यजनक लाभ होने के संकेत है. बल्कि व्यापार विस्तार होने के भी योग है. मकर राशि के नौकरीपेशा जातकों की भी आज ऑफिस में कार्यों को लेकर काफी सराहना की जाएगी. नौकरीपेशा लोगों के वेतन में भी आज वृद्धि होने के योग है.
दांपत्य जीवन में आज हो सकता है मन मोटाव
ज्योतिषी के अनुसार दांपत्य जीवन में आज भी मन मोटाव व मतमोटाव जैसी स्थितियां बनी रहेगी. इसके अलावा, मकर राशि में आज पुराने मित्रों से भी वाद विवाद जैसी स्थितियां जारी रहेगी.ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के स्टूडेंट के लिए भी आज का दिन किसी परीक्षा को पास करने के लिए अच्छा है. मकर राशि के नव अविवाहित लोगों और प्रेमिक प्रेमिकाओं के भी आज विवाह के संबंध तय हो सकते हैं. आज परीणय संबंध में बंधने के मकर राशि में विशेष योग है.
आज नहीं करें काले वस्त्र धारण और जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि आज के दिन को और भी खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना है. एक तो आज काले वस्त्र भूलकर भी धारण नहीं करने हैं. आज के दिन की शुरुआत से पहले मकर राशि के जातकों को स्नान आदि से निवृत होकर सबसे पहले एक तांबे के लोटे में जल भरना है. इस जल में गुड़, रोली, चावल, हल्दी और इत्र डालकर सबसे पहले आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना है और लोटे का जल भगवान सूर्य देव को अर्पण करना है.