Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileMahindra XUV 3XO Launched In India Examine Value And Options – News18...

Mahindra XUV 3XO Launched In India Examine Value And Options – News18 हिंदी


नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी नई SUV XUV 3XO को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नई एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये रखी गई है. इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और सेल की शुरुआत 26 मई से की जाएगी. Mahindra XUV 3XO आउटगोइंग XUV 3OO के डायरेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर काम करेगा. इसे 8 ट्रिम लेवल पर उतारा गया है. इसके बेस MX1 Professional वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये और टॉप स्पेक AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख परुपये रखी गई है. ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं.

Mahindra XUV 3XO के मेजर हाइलाइट्स की 17-इंच अलॉय व्हील्स, एक शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट से कनेक्ट करता फुल विड्थ LED लाइट बार और एक नया रियर बंपर दिया गया है. इंटीरियर की बात करें तो यहां डैश के सेंटर सेक्शन में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मौजूद है.

ये भी पढ़ें: इस कॉम्पैक्ट SUV का जलवा, लॉन्च के बाद तेजी से बिक गए 4 लाख यूनिट्स, शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये

इसके अलावा केबिन में डुअल-टोन कलर स्कीम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. Mahindra 3XO के साथ तीन इंजन के चॉइस ग्राहकों को मिलेंगे. इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल का ऑप्शन रहेहा. दो पेट्रोल-इंजन में 1.2-लीटर और एक टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलिंडर यूनिट दिया गया है. बेस पेट्रोल 109bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इससे पावरफुल यूनिट 129bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं, सिंगल डीजल इंजन 1.5-लीटर इंजन 115bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. तीनों ही इंजन के साथ ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा.

सेफ्टी की बाक करें तो इसमें 6-एयरबैग, EBD के साथ ABS, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स दिए गए हैं. नई 3XO में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेकिन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ फ्लैगशिप XUV 7OO की तरह लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है.

Tags: Auto Information, Automobile, SUV



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments