{“_id”:”67b147c473c6e70c280fb213″,”slug”:”maharashtra-updates-thane-mumbai-palghar-pune-education-politics-crime-and-other-news-in-hindi-2025-02-16″,”kind”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”Maharashtra: मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 2 महिलाओं की मौत; नासिक में अवैध कॉल सेंटर से 7 गिरफ्तार”,”class”:{“title”:”India Information”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें – फोटो : अमर उजाला
दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में स्थित पन्ना अली मेंशन इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 11 मंजिला इमारत में रविवार सुबह छह बजकर 11 मिनट पर आग लगी। जिसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि आग फैल नही पाई। हालांकि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
Trending Movies
मृतक महिलाओं की पहचान सबीला खातून शेख (42) और साजिया आलम शेख (30) के रूप में हुई है,। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अश्विन नगर में पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत 7 लोगों को बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। इसके अलावा 12 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, एक सर्वर और 47,600 रुपये की नकदी जब्त की है। आरोपियों को 18 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस को कॉल सेंटर के बारे में 28 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एक बंगले से संचालित हो रहे कॉल सेंटर पर बृहस्पतिवार को छापा मारा। आरोपी अमेरिकी नागरिकों को कंप्यूटर वायरस के बारे में फर्जी सूचनाएं भेजते थे। इस दौरान वे खुद को अधिकृत सॉफ्टवेयर फर्मों के कर्मचारी के रूप में पेश करते थे। इसके बाद आरोपी उन्हें सुधार के लिए भुगतान के लिए गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए कहते थे।
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने भिखारियों से की किसानों की तुलना
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के किसान फसल बीमा योजना को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। माणिकराव ने कहा कि भिखारी भी एक रुपये नहीं लेता, लेकिन हमारी सरकार एक रुपये में किसानों को फसल बीमा का लाभ दे रही है। विपक्ष ने कृषि मंत्री के इस बयान को किसान विरोधी करार दिया। कृषि मंत्री के बयान पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि माणिकराव ने किसानों को भिखारी कहकर हद पार कर दी है। उनका यह बयान सत्ता के अहंकार को दर्शाता है।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.