{“_id”:”67aa68fe963d98ed9e045b83″,”slug”:”maharashtra-updates-thane-mumbai-palghar-pune-education-politics-crime-and-other-news-in-hindi-2025-02-11″,”sort”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”Maharashtra Updates: कोल्हापुर में बनेगा मराठी सिनेमा को समर्पित भव्य संग्रहालय; सतारा में छह पर्वतारोही घायल”,”class”:{“title”:”India Information”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें – फोटो : अमर उजाला
महाराष्ट्र सरकार ने मराठी सिनेमा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का फैसला लिया है। सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि कोल्हापुर फिल्म सिटी में जल्द ही एक भव्य संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। इसका मकसद युवा पीढ़ी को मराठी सिनेमा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में सिनेमा के स्वर्णिम युग की अमूल्य यादगार वस्तुएं रखी जाएंगी, जिनमें महत्वपूर्ण दस्तावेज, पुरानी फिल्में, फिल्म के पोस्टर, कैमरे, वेशभूषा और पटकथाओं को सहेजा जाएगा। उन्होंने प्रदेश में सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
Trending Movies
सतारा में मधुमक्खियों के हमले में छह पर्वतारोही घायल
पुणे से पर्वतारोहण करने सतारा गई टीम के सदस्यों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। ट्रैकिंग पर निकले छह दोस्तों के दल पर पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा जिले में उस समय हमला हुआ जब वे वाई तालुका के पांडवगढ़ इलाके में ट्रैकिंग कर रहे थे। सभी पीड़ित पुणे जिले के इंदापुर तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुमान के मुताबिक, समूह के सदस्यों ने कोई तेज परफ्यूम लगाया था, जिसके कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। तीन लोगों को मधुमक्खियों ने गंभीर रूप से डंक मारे हैं। स्थानीय ट्रेकिंग समूह शिव सह्याद्री ट्रैकिंग एवं बचाव समूह के सदस्य प्रशांत डोंगरे ने बताया कि सभी लोगों को पहाड़ी से नीचे लाया गया और पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.