
महाराष्ट्र अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पुणे में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक सिरफिरे ने चाकू मारकर युवती की जान ले ली और फरार हो गया। रविवार देर रात खेड़ तहसील के अंबेथान में हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर, पुलिस ने 12 घंटों के भीतर आरोपी अविराज खरात (22) को सतारा जिले से सोमवार को गिरफ्तार किया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एक अधिकारी ने कहा, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्राची माने (21) ने उसका शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर दिया था, जिससे वह नाराज था। दोनों सांगली के निवासी थे। पिंपरी पिंचवड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में घर में खेल रही एक सात साल की बच्ची रस्सी की सीढ़ी से उलझ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रविवार दोपहर को आकृति सिंह अपने भाई-बहनों और एक दोस्त के साथ लुका-छिपी खेल रही थी, तभी रस्सी की सीढ़ी उसके गले में उलझ गई। हादसे के वक्त उसके माता-पिता घर से बाहर थे। उसकी बड़ी बहन ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
‘लड़की बहिन’ योजना के विज्ञापन में तस्वीरें बिना अनुमति के इस्तेमाल कीं
पुणे में दो महिलाओं ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार की ‘लड़की बहिन’ योजना के विज्ञापन में उनकी तस्वीरों को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया है। मामले में महिलाओं ने स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं होर्डिंग लगवाने वाले शिवाजीनगर विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कहा कि महिलाओं को ठेस पहुंचने पर उन्होंने माफी मांगी है लेकिन यह होर्डिंग एक बाहरी एजेंसी ने डिजाइन किया है।