
प्रकाश आंबेडकर
– फोटो : ANI (File Picture)
विस्तार
वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में सीटों के बंटवारे पर नया पेंच फंसा दिया है। उन्होंने मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मनोज जरांगे पाटिल को उनके गृहजिला जालना से लोकसभा टिकट देने की मांग की है। आंबेडकर का कहना है कि जालना में मनोज जरांगे पाटिल और पुणे सीट से डॉ. अभिजीत वैद्य को एमवीए के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उतारा जाए।
मनोज जरांगे पाटिल इन दिनों मराठा आरक्षण आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे हैं। उन्होंने दो दिन पहले 17 दिनों की भूख हड़ताल खत्म की है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनकी हत्या कराना चाहते हैं। इस पर मंगलवार को सत्तापक्ष के विधायकों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सरकार को उनके खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है। इन दिनों एमवीए में शामिल कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है। बुधवार को हुई एमवीए बैठक में हालांकि प्रकाश आंबेडकर नहीं पहुंचे लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं ने लोकसभा की 48 में से 27 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। वंचित आघाड़ी की ओर से 15 सीटों पर पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 3 सीटों पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारने की मांग की है।