Sunday, July 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraMaharashtra Govt Contemplating Ban On Ex-home Minister Anil Deshmukh's E book, Claims...

Maharashtra Govt Contemplating Ban On Ex-home Minister Anil Deshmukh’s E book, Claims Sule Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Dwell


महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की पुस्तक ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ को लेकर राज्य की सियासत एक अलग गर्माहट देखने को मिल रही है। इसी बीच मामले में एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले का एक बड़ा दावा सामने आया है। शनिवार को सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख की पुस्तक डायरी ऑफ होम मिनिस्टर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। 

Trending Movies

किताब से होंगे कई बड़े खुलासे- सुप्रिया सुले

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सुप्रिया सुले ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार में राज्य के गृह मंत्री के रूप में काम कर चुके अनिल देशमुख ने अपनी पुस्तक में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह समझा जा रहा है कि सरकार पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की किताब ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। यदि इसे प्रतिबंधित किया जाता है, तो यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास होगा।

ये भी पढ़ें:- Telangana: ‘हैदराबाद यूनिवर्सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर हो रहा विचार’, सीएम को प्रस्ताव मिलने का दावा

अंतत होगी सच्चाई की जीत- सुले

इसके साथ ही एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि फडणवीस सरकार को याद रखना चाहिए कि चाहे वो कितनी भी कोशिशें कर लें, सच्चाई की आवाज को कभी भी दबाया नहीं जा सकता। अंततः सच्चाई की ही जीत होगी।

ये भी पढ़ें:- BJP Employee Suicide Case: कांग्रेस MLA के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग, गृह मंत्री बोले- कानून सबके लिए समान

देशमुख की किताब- डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की किताब ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ साल 2024 में मराठी भाषा में प्रकाशित हुई थी। इस किताब में कई मुद्दों का विस्तार से चर्चा किया गया है। खासकर 100 करोड़ की रिश्वत की मांग, बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर विस्फोटक रखने और धन शोधन के मामले में उनकी गिरफ्तारी जैसे आरोपों पर गहन चर्चा की गई है। 



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments