Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsMahakumbh Prayagraj 2025 Reside Updates Devotees Sangam Ghats Snan Maha Kumbh Mela...

Mahakumbh Prayagraj 2025 Reside Updates Devotees Sangam Ghats Snan Maha Kumbh Mela Images Movies Information In Hindi – Amar Ujala Hindi Information Reside


12:45 PM, 15-Feb-2025

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्वामी चिदानंद सरस्वती का लिया आशीर्वाद

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन आश्रम (ऋषिकेश) के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के दर्शन कर, उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। एयरपोर्ट पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

12:27 PM, 15-Feb-2025

‘अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है’

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है। मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है। सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।”

 

 

12:21 PM, 15-Feb-2025

‘यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ’

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रयागराज ने कहा कि “यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है। हमारी बरसों से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है। हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि देश में समृद्धि, उन्नति आए और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए…”

 

11:46 AM, 15-Feb-2025

सभी रास्तों पर भीषण जाम

प्रयागराज में आज भी सभी रास्तों पर भीषण जाम लगा है। अरेल जाने वाला रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लगी हैं। श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। 

11:34 AM, 15-Feb-2025

50 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से तस्वीरें ली गई हैं। जहां लोग  महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। 14 फरवरी तक दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में 50 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।

 

10:10 AM, 15-Feb-2025

50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। 

07:14 AM, 15-Feb-2025

भीड़ के कारण अब आज और कल नहीं बनेंगे रिकॉर्ड

मेला प्रशासन की ओर से शनिवार को 15000 स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से सफाई तथा रविवार को 10 हजार लोगों के हैंड प्रिंट लिए जाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई, लेकिन शुक्रवार को स्नानार्थियों को रेला उमड़ पड़ा। अब शनिवार एवं रविवार को और भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए दोनों विश्व रिकॉर्ड के कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। बता दें कि मेला प्रशासन की ओर से एक हजार ई-रिक्शा संचालन का भी रिकॉर्ड बनाया जाना है, लेकिन भीड़ को देखते हुए उसे पहले ही स्थगित किया जा चुका है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का का कहना है कि तीनों रिकॉर्ड की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

07:08 AM, 15-Feb-2025

त्रिजटा स्नान आज 

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया पर शनिवार को साधु-संत समेत गृहस्थ भी संगम की पवित्र धारा में त्रिजटा स्नान करेंगे। मान्यता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने से महीने भर के कल्पवास और स्नान, ध्यान का पुण्य फल अर्जित किया जा सकता है। महीने भर कल्पवासियों से गुलजार रहे मेला के सभी छह सेक्टरों में खाली पन नजर आने लगा है। तमाम कल्पवासी एवं साधु-संत त्रिजटा स्नान के लिए ही यहां ठहरे हुए हैं। इस स्नान के साथ उनकी भी विदाई हो जाएगी। 

06:46 AM, 15-Feb-2025

भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन 16 फरवरी तक बंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यहां पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। दरअसल, वीकेंड की वजह से महाकुंभ नगर में सुबह से काफी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। संगम स्टेशन महाकुंभ नगर के काफी निकट है। ऐसे में यहां भीड़ न उमड़े इसके लिए यहां 16 फरवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 

06:35 AM, 15-Feb-2025

आज से दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलेगी विशेष वंदे भारत ट्रेन

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से 17 फरवरी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। यह विशेष ट्रेन हाई-स्पीड सेवा के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देगी। रेल मंत्रालय ने महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली (एनडीएलएस) से वाराणसी (बीएसबी) के बीच 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संचालित होगी। नई दिल्ली से प्रस्थान: प्रातः 05:30 बजे और वाराणसी में 14:20 बजे आगमन होगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का संचालन इसलिए किया गया है ताकि श्रद्धालु कम समय में आरामदायक यात्रा कर सकें। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें आरामदायक सीटें, हाई-स्पीड यात्रा, वाई-फाई, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments