Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanMaha Kumbh stampede, Mahakumbh 2025: MBA,CA, B.Tech वालों के जिम्‍मे है महाकुंभ,...

Maha Kumbh stampede, Mahakumbh 2025: MBA,CA, B.Tech वालों के जिम्‍मे है महाकुंभ, जानिए DM, DIG, SSP के बारे में सबकुछ


Final Up to date:

Maha Kumbh stampede, Mahakumbh 2025:देश-दुनिया की भीड़ महाकुंभ में जुटी है. मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई, जिसके बाद यहां की व्यवस्थाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में आइए जानते ह…और पढ़ें

CA, BTech, MBA वालों के जिम्‍मे है महाकुंभ, जानें DM, DIG, SSP के बारे में

Maha Kumbh stampede, Mahakumbh 2025: महाकुंभ की व्‍यवस्‍था किसके जिम्‍मे है?

Maha Kumbh Mela, Maha Kumbh stampede, Mahakumbh 2025: जब उत्तर प्रदेश सरकार ने 4000 हेक्टेयर में बसे इन तंबुओं की नगरी को 4 महीने के लिए अस्थायी जिला घोषित किया था, उस समय आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को यहां का डीएम नियुक्त किया गया. इसके अलावा कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी आईपीएस राजेश द्विवेदी को दी गई, जिन्हें यहां का एसएसपी बनाया गया था. इन दोनों के अलावा बाद में व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने के लिए डीआईजी रैंक के आईपीएस वैभव कृष्ण को भी यहां भेजा गया. मुख्य रूप से इन्हीं तीनों अधिकारियों के कंधों पर महाकुंभ की जिम्मेदारी है. इन तीनों अधिकारियों में से किसी के पास एमबीए की डिग्री है, तो किसी के पास बीटेक और सीए की.

IAS Vijay Kiran Anand, Kumbh Nagari DM: विजय किरण आनंद ने की है सीए की पढ़ाई
महाकुंभ के डीएम विजय किरण आनंद (IAS Vijay Kiran Anand Profile) मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है. विजय किरण आनंद ने 2008 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी, जिसके बाद वे 2010 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बने. अपने प्रशासनिक करियर के दौरान वे कई जिलों के सीडीओ और जिलाधिकारी भी रहे. वर्ष 2017 से 2019 तक वे कुंभ मेला अधिकारी भी रहे. इसके बाद वे एजुकेशन डिपार्टमेंट में तैनात रहे, जिसके बाद इस बार फिर उन्हें महाकुंभ की जिम्मेदारी दी गई.

Mahakumbh DIG, IPS Vaibhav Krishna: वैभव कृष्ण ने IIT से किया है B.Tech 
महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण (IPS Vaibhav Krishna Story) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं. 12 दिसंबर 1983 को जन्मे वैभव कृष्ण ने आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने 2009 में पहली बार में ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली. इस तरह वे 2010 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी बने. वैभव कृष्ण के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. वर्ष 2020 में नोएडा एसएसपी रहते हुए उन्हें निलंबित भी किया गया. जून 2024 में उन्हें आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया था, जिसके बाद दिसंबर 2024 में उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का डीआईजी नियुक्त किया गया.

IPS Rajesh Dwivedi: राजेश द्विवेदी के पास है MBA की डिग्री
महाकुंभ के एसएसपी (Mahakumbh 2025 SSP) राजेश द्विवेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. राजेश द्विवेदी ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने 1992 में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास करके डीएसपी के पद पर नियुक्ति पाई. वर्ष 2013 में उन्हें आईपीएस पद पर प्रमोशन मिला. 2021 में उन्हें सबसे पहले हरदोई जिले का एसपी बनाया गया, इसके बाद वे कई अन्य जिलों में भी तैनात रहे. 21 जून 2024 से वे प्रयागराज में थे, जिसके बाद उन्हें महाकुंभ का एसएसपी नियुक्त किया गया.

residenceprofession

CA, BTech, MBA वालों के जिम्‍मे है महाकुंभ, जानें DM, DIG, SSP के बारे में



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments